लखीमपुर खीरी। ईसानगर क्षेत्र के दो गांवों में लगी आग से सात घर जलकर राख हो गए। हजारों की नकदी सहित अन्य घरेलू सामान जल गया। घटना में चार बकरियों भी मर गईं तो दो बाइक और एक साइकिल भी जल गई।तहसील धौरहरा के विकासखंड ईसानगर क्षेत्र के ग्राम सुरजनपुर व जगदीपुर में अज्ञात कारणों से धधकी चिंगारी से लगी आग में मुरली, माखन, गया प्रसाद, दीपू, मौजीलाल, मेवालाल, नेकराम व रामआसरे के घर पल भर में ही जलकर राख हो गए। आग में नेकराम व दीपू की बाइक, रामआसरे की साइकिल व मौजीलाल के घर में बंधी चार बकरियां भी जलकर मर गईं।
घटना की जानकारी गांव के पूर्व प्रधान पुत्र दिनेश कुमार जायसवाल ने हल्का लेखपाल समेत अन्य जिम्मेदारों को दी। फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
—
मोहम्मदी में भी शॉर्ट सर्किट से लगी आग
मोहम्मदी। तहसील क्षेत्र के गांव तेंदुआ कंजा में सोमवार दोपहर दो बजे गांव के ऊपर से निकली हाईटेंशन की लाइन में शार्ट सर्किट हो गया। इससे निकली चिंगारी से धर्म दयाल और बालवीर के दो-दो बठिया और रामसेवक व राम सिंह की एक-एक बठिया जलकर राख हो गई। वहीं पर बंधा एक गोवंश भी आंशिक रूप से झुलस गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। संवाद