शिकायत बुजुर्ग जितेंद्र ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से की। इसके बाद भी निर्माण कार्य नहीं रोका गया। जिससे परेशान होकर बुजुर्ग हनुमानगढ़ी मंदिर के निकट लगे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और जान देने के लिए कूदने व फांसी लगाने की धमकी देने लगा।
अलीगढ़ के अतरौली नगर में हनुमानगढ़ी मंदिर के निकट लगे मोबाइल टॉवर पर चढ़े बुजुर्ग की हरकत से पुलिस-प्रशासन में खलबली मच गई। पुलिस ने समझा बुझाकर बुजुर्ग को ऊपर से नीचे उतारा। प्रकरण का समाधान होने तक निर्माण न होने देने का भरोसा दिया।मोहल्ला मुगलान निवासी जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि मोहल्ले में एक जमीन है, जो लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट वृंदावन की है। आरोप है कि इस जमीन को हड़पने की नीयत से कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से बैनामा करा लिया। प्रकरण न्यायालय में भी पहुंच गया। बुजुर्ग का कहना है कि जमीन पर 13 जुलाई से कुछ लोगों ने जबरन निर्माण कार्य शुरू करा दिया।इसकी शिकायत बुजुर्ग जितेंद्र ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से की। इसके बाद भी निर्माण कार्य नहीं रोका गया। जिससे परेशान होकर बुजुर्ग हनुमानगढ़ी मंदिर के निकट लगे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और जान देने के लिए कूदने व फांसी लगाने की धमकी देने लगा। सूचना पर नायब तहसीलदार, इंस्पेक्टर रितेश कुमार पुलिस व दमकल की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंच गए। उन्होने बुजुर्ग को समझाकर टॉवर से नीचे उतार लिया।