उन्नाव। परिवहन विभाग ने अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान नियमों का उल्लंघन और कागजात पूरे न होने पर 30 वाहनों का चालान और फिटनेस न होने पर एक स्कूल वैन सहित दो वाहनों को सीज कर दिया।
एआरटीओ प्रवर्तन एके सिंह ने टीम के साथ मंगलवार सुबह शहर के विभिन्न मार्गों पर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान चार स्कूल वैन, एक टाटा मैजिक सहित कुल 30 वाहनों का चालान किया। इनमें किसी में क्षमता से अधिक बच्चे बैठे मिले तो किसी में स्पीड गवर्नर नहीं लगा था। फिटनेस न होने पर एक स्कूल वैन और शुक्लागंज मार्ग पर एक डंपर को सीज कर दिया गया। एआरटीओ ने बताया कि चेकिंग अभियान लगातार चलता रहेगा। 22 जुलाई तक एआरटीओ कार्यालय में वाहनों की फिटनेस जांच के लिए विशेष कैंप भी चल रहा। इसके बाद भी फिटनेस न कराने वाले वाहनों का रजिस्ट्रेशन निलंबित किया जाएगा।