Varanasi News: गंगा की सफाई को लेकर सरकार और जिला प्रशासन गंभीर है। नए-नए नियमों के तहत इसमें गिर रहे सीवर को हटाने की कवायद भी चल रही है। वाराणसी के कोदोपुर में पांच एकड़ की जमीन चिन्हित की गई है। यहीं पर एसटीपी बनाया जाएगा।
अमृत टू योजना के तहत सूजाबाद सीवरेज योजना बनाई गई है। 96.63 करोड़ रुपये की लागत से 26.89 किमी क्षेत्र में सीवर नेटवर्क बिछाया जाएगा। इसके लिए सात एमएलडी का नया एसटीपी बनाया जाएगा। इसके लिए कोदोपुर में पांच एकड़ की जमीन चिह्नित कर ली गई है। इससे सूजाबाद, डोमरी और रामनगर की दो लाख आबादी को फायदा होगा।
अब तक गंगा के इस पार ही एसटीपी की योजना बनाई गई है। अब पहली बार गंगा पार एसटीपी की योजना बनाई गई है ताकि एक बूंद सीवर गंगा में न जाने पाए। सीवर नेटवर्क बिछाने के दौरान घरों के सीवर का कनेक्शन भी किया जाएगा। इस योजना के लिए टेंडर कर लिया गया है। योजना के धन आवंटन के लिए रोहनिया के विधायक डॉ. सुनील पटेल ने शासन से पत्राचार किया है
उन्होंने बताया कि क्षेत्र की समस्या को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर सूजाबाद में सीवरेज योजना बनाई गई है। जल निगम के अधिकारियों के अनुसार इस योजना से क्षेत्र में सीवर की समस्या से निजात मिलेगी।
नए शहरी क्षेत्र में लोहता, भगवानपुर, दीनापुर, सूजाबाद चार नए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और नई पाइपलाइन बिछाने की योजना बनाई है। पेयजल और सीवरेज की व्यवस्था के लिए 5055.36 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। सूजाबाद में सीवर की समस्या से लोग परेशान है।
जल निगम की ओर से बनाए गए मास्टर प्लान में सीवरेज की व्यवस्था के लिए भी योजना बनाई गई है। इसमें निगम की ओर से 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सीवर समस्या के समाधान के लिए भी प्रस्ताव तैयार किया गया है। वर्तमान में सात जगहों पर एसटीपी है। चार नए एसटीपी से सीवर गंगा में नहीं जाएगा।
बोले अधिकारी
सूजाबाद में एसटीपी के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। शासन से धन मिलते ही काम शुरू हो जाएगा। – एसके रंजन, अधिशासी अभियंता जलनिगम