उन्नाव। दो माह से ठप अजगैन-मोहान मार्ग का निर्माण फिर से शुरू हो गया है। अगले छह माह में काम पूरा करने का दावा किया जा रहा है। इस मार्ग के बनने से पांच लाख की आबादी को बड़ी राहत मिलेगी।
अजगैन-मोहान मार्ग की कुल लंबाई 18 किलोमीटर है। प्रदेश सरकार ने जनवरी 2024 में मार्ग के सुदृढ़ीकरण के लिए 25.51 करोड़ रुपये स्वीकृत करते हुए 6.37 करोड़ जारी भी कर दिए थे। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू हुई थी। करीब तीन माह बाद चुनावी आचार संहिता से पहले मार्च में मोहान की तरफ मकूर गांव के पास भूमि पूजन करके निर्माण शुरू कर दिया गया था। पहले एक तरफ मार्ग की खोदाई कराकर गड्ढे भरने के लिए गिट्टी डाली गई। मुश्किल तब बढ़ गई जब 31 मार्च को जारी किए गए 6.37 करोड़ रुपये अनुबंध पत्र गठित न हो पाने से शासन को सरेंडर करने पड़ गए।
दोबारा बजट जारी न होने पर ठेकेदार काम बीच में छोड़कर चला गया था। बारिश से गड्ढों में पानी भर जाने से इस मार्ग से आवागमन करना मुश्किल हो गया। अमर उजाला ने 15 जून 2024 को इस समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए खबर प्रकाशित की। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने खबर का संज्ञान लेकर लोगों को हो रही परेशानी पर ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई। कार्रवाई की चेतावनी के बाद ठेकेदार ने काम शुरू किया। करीब 200 मीटर काम पूरा हो गया है।
विशेष तकनीक से बनेगा छह किमी का हिस्सा
कुल 18 किमी में छह किमी दायरे में पीडब्ल्यूडी विशेष तकनीक से निर्माण कराएगा। निर्माण में विशेष तकनीक का प्रयोग किया जाना है। इसमें चूना, पत्थर आदि का मिश्रण पहले डाला जाना है। फिर उसमें पानी की तराई करके आखिर में डामर बिछाया जाना है।
इनसेट———
कई जनपदों का आवागमन होगा सुलभ
अजगैन-मोहान मार्ग हसनगंज तहसील को मुख्यालय से जोड़ने के साथ कानपुर-लखनऊ हाईवे, लखनऊ-कन्नौज मार्ग और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को भी जोड़ता है। सड़क बनने से बिठूर, कन्नौज, हरदोई, शाहजहापुर, मलिहाबाद, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी सहित अन्य जिलों का आवागमन आसान होना है। साथ ही हसनगंज मुख्यालय, मोहान, अजगैन, फरहदपुर, नवई, नई सराय, मकूर, इब्राहिमपुर, झलोतर, आगाखेड़ा, बारा बुजुर्ग आदि गांवों के लोगों को भी आसानी होगी।
सात साल पहले पैचिंग पर खर्च हुए थे 2.90 करोड़
अजगैन-मोहान मार्ग का निर्माण 2011 में हुआ था। उस समय के लोड के हिसाब से सड़क बनाई गई थी। इसके बाद भारी वाहनों की संख्या बढ़ती गई। टोल बचाने के लिए ट्रक भी इसी रास्ते से निकलते हैं। साल 2017 में 2.90 करोड़ रुपये से पैचवर्क कराया था लेकिन ओवरलोड भारी वाहनों की दिन रात आवाजाही ने सड़क को छलनी कर दिया।
ठेकेदार ने काम शुरू कर दिया है। धाराखेड़ा गांव से काम की शुरुआत हुई है और करीब 200 मीटर सड़क बनकर तैयार हो गई है। सड़क निर्माण का काम तेजी के साथ पूरा कराया जा रहा है।
– प्रवीण कटियार, अवर अभियंता, पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड