राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में एक दंपती ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पत्नी का बीते छह साल से इलाज चल रहा था जिसे लेकर वो अवसाद में थी।
राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज के बालागंज निवासी मोनिका (47) ने बृहस्पतिवार रात पानी में सल्फास की टिकिया घोल कर पी ली। पति अमित आर्या (43) ने जब घर पहुंचकर पत्नी की हालत देखी तो उन्होंने ने भी सल्फास खा ली।
असर न होने पर कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर वो फंदे से लटक गए। शुक्रवार सुबह अमित के साले घर पहुंचे तो दरवाजा बंद मिला। आवाज देने के बाद जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने खिड़की से झांककर अंदर के हालात देखे। स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसे और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस को मृतकों के रिश्तेदारों ने बताया कि मोनिका की किडनी खराब थीं। पिछले छह साल से उनका इलाज चल रहा था। मृतका के शरीर मे काफी सूजन आ गई थी। बीमारी के चलते वो अवसाद में रहती थीं।