सोनिक। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर वर्कशॉप मोड़ के पास अवैध कट से निकलते समय ट्रक ने पहले गर्भवती को लेकर जा रही एंबुलेंस में टक्कर मारी। बाद में एक मौरंग लदे डंपर से टकरा गया। घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
लेकिन उसमें बैठे लोग बाल-बाल बच गए। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया। इस दौरान डेढ़ घंटे हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा।
दही थानाक्षेत्र के एक स्लाटर हाउस में मवेशी उतारकर चालक गाड़ी में पड़ा गोबर हाईवे किनारे डालने के लिए मंगलवार सुबह अवैध कट से ट्रक को निकालने लगा।
उसी दौरान दही थानाक्षेत्र के केसरीखेड़ा निवासी रंजना को प्रसव पीड़ा होने पर जिला महिला अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस में टक्कर मार दी। लेकिन सभी बाल-बाल बच गए। एंबुलेंस क्षतिग्रस्त होने से गर्भवती को दूसरी एंबुलेंस से भेजा गया।
बाद में उसी डंपर ने कार और मौरंग लदे डंपर में टक्कर मार दी। इससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया, इस दौरान डेढ़ घंटा तक यातायात प्रभावित रहा। दही थानाध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने बताया की कोई घायल नहीं हुआ है। क्षतिग्रस्त वाहन हटवाए गए हैं। जाम खुलवा दिया गया है।ा