उन्नाव। सुमेरपुर के आरआरबीएन इंटर काॅलेज मैदान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का आयोजन हुआ। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 100 मीटर सब जूनियर दौड़ में आकांक्षा, जूनियर में गौरव व सीनियर में दीपक ने बाजी मारी। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
युवा कल्याण विभाग ने खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें दो सौ मीटर सब जूनियर में संयुक्त रूप से संध्या देवी व शशिकांत, जूनियर में विकास और सीनियर में बंदेश कुमार ने पहला स्थान हासिल किया। चार सौ मीटर सब जूनियर में नीलम देवी व हिमांशु, जूनियर में गौरव सविता व सीनियर में सचिन यादव ने फर्राटा भरा। आठ सौ मीटर सब जूनियर में हिमांशु, जूनियर में अभिषेक कुमार और सीनियर में नितिन पाल ने बाजी मारी। लंबी कूद में सब जूनियर में संयुक्त रूप से नीलम देवी व नितिन कुमार, जूनियर में रामप्रकाश व सीनियर में आशीष कुमार ने पहला स्थान पाया।
गोलाफेंक सब जूनियर में अनुराधा व आलोक कुमार, जूनियर में संध्या और आयुष सिंह एवं सीनियर में आदित्य कुमार अव्वल रहे। भाला फेंक सब जूनियर में शारदा व आदर्श सिंह, जूनियर में नितिन पाल और सीनियर में संदीप कुमार ने पहला स्थान हासिल किया। कुश्ती सब जूनियर में अंशू कुमार, जूनियर में आदित्य कुमार और सीनियर में नितिन कुमार प्रथम रहे। भारोत्तोलन सब जूनियर में नितिन कुमार, जूनियर में शुभम व सीनियर वर्ग में आदित्य कुमार ने पहला स्थान पाया। प्रतियोगिता समापन पर सुमेरपुर ब्लाक प्रमुख सीमा बाजपेयी के प्रतिनिधि योगेश बाजपेयी व जिला पंचायत सदस्य सुधीर शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान युवा कल्याण अधिकारी अनुराग त्रिपाठी भी मौजूद रहे।