उन्नाव। बिछिया ब्लाक के सराय कटियान में प्रस्तावित औद्योगिक गलियारे में दो बिजलीघरों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार हो गया है। जल्द इसे मंजूरी के लिए शासन को भेजा जाएगा।
प्रदेश सरकार सभी एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ औद्योगिक विकास क्षेत्र विकसित करने जा रहा है। इसमें लघु, उद्यम इकाइयों की स्थापना की जानी है। इसमें ही गंगा एक्सप्रेसवे भी शामिल है। निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे भी औद्योगिक गलियारा बनाने की पहल दिसंबर 2023 में शुरू हुई थी। इसके लिए बिछिया ब्लाक क्षेत्र के सराय कटियान व मुर्तजानगर गांव में गलियारे बनाने के लिए 132 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत कर ली गई है।
गलियारे में प्रदेश सरकार बिजली, सड़क व पानी आदि की समुचित व्यवस्था करा रही है। इसी कड़ी में बिजली विभाग ने दो बिजलीघर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसमें एक 132 केवी का बड़ा बिजलीघर लगाया जाएगा, जिसकी लागत लगभग 80 करोड़ के आसपास होगी। वहीं, दूसरा छोटा 33/11 केवी उपकेंद्र का निर्माण भी प्रस्तावित किया गया है, जिसकी करीब पांच करोड़ की लागत से निर्माण कराया जाएगा। इन बिजलीघरों के निर्माण से गलियारे में स्थापित होने वाले उद्यमों को बिजली दी जाएगी।
————————-
दो विदेशी कंपनियां उद्यम लगाने के लिए तैयार
औद्योगिक गलियारे में अभी तक दो विदेशी कंपनियों ने उद्यम लगाने की सहमति दी है। इसमें एक पोलैंड व दूसरी संयुक्त अरब अमीरात की है। पोलैंड की केन बनाने वाली कंपनी कैनपैक और यूएई की मछली पालन करने वाली एक्वा कल्चर के अधिकारी उद्यम लगाने के लिए औद्योगिक गलियारे का निरीक्षण भी कर चुके हैं। यहां पर बिजली, पानी, सड़क आदि की सुविधाओं की जानकारी लेकर वापस गए हैं।
—————–
कोट———-
औद्योगिक गलियारे में दो बिजलीघर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। ट्रांसमिशन 132 केवी और वितरण अनुभाग 33 केवी क्षमता का उपकेंद्र बनाने की तैयारी में है। प्रस्ताव लगभग तैयार हो चुका है। जल्द ही इसे शासन को भेजा जाएगा।
– हेमेंद्र सिंह, एक्सईएन विद्युत वितरण खंड प्रथम।