अचलगंज। एक्सप्रेसवे में मिट्टी आपूर्ति कर रहे ठेकेदार ने बिना अनुमति रातोंरात किसान की एक बीघा खेत की मिट्टी खोद डाली। सुबह जानकारी होने पर पहुंचे किसान ने मिट्टी ले जा रहे तीन डंपर और पोकलैंड खड़ी कराकर पुलिस को सूचना दी। लेखपाल ने भी जांच कर अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है।
निर्माणाधीन कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे में बंथर गांव के पास आटा ग्रामसभा निवासी बच्चा शुक्ल, बिंदेश्वरूप व बिटोला देवी की गाटा संख्या 1995, 1996 व 1998 भूमि है। बच्चा शुक्ल ने बताया कि एक सप्ताह से पीएनसी के ठेकेदार उसके बगल के खेतों में खनन कर रहे थे। सोमवार रात उनके भी करीब एक बीघा खेत की 10 फीट गहरी खोदाई कर मिट्टी उठा ले गए। मंगलवार सुबह जानकारी होने पर जब खेत पहुंचे तो मिट्टी लेकर जा रहे तीन डंपर और दो पोकलैंड मशीनें खनन में लगी थीं।\
चालकों ने डंपर लेकर भागने के प्रयास किया लेकिन उन्हें रास्ते में ही रोक लिया और बदरका चौकी पुलिस, खनन और राजस्व विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। लेखपाल रमेश सिंह ने बताया कि मिट्टी खनन करने वाले ठेकेदार खनन का अनुमति पत्र उपलब्ध नहीं करा पाए है। जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज रहे हैं।