उन्नाव/सोनिक। दिवाली के चलते कानपुर-लखनऊ हाईवे पर भारी वाहनों की संख्या कम हो गई है। इसे काफी दिनों बाद गुरुवार को यातायात सामान्य रहा। वहीं, सड़क नवीनीकरण और एक्सप्रेसवे का अंडरपास बनाने का काम भी एक सप्ताह के लिए रोका गया है। इससे डायवर्जन भी खत्म हो गया है।
लखनऊ के बनी कस्बे में लखनऊ-कानपुर एलिवेटेड एक्सप्रेसवे का काम चलने से एक साल से भारी वाहनों के हाईवे से लखनऊ जाने पर रोक लगी है। खनिज व अन्य माल लदे भारी वाहनों को पुरवा मोड़ से मौरावां, पुरवा, मोहनलालगंज होते हुए लखनऊ भेजा जा रहा है। इससे पुरवा रोड मोड़ पर दिन में कई बार यातायात रेंगता है। इसके साथ ही 20 अक्तूबर हाईवे की सड़क नवीनीकरण और निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे का अंडरपास बनाने का काम शुरू होने से हालात और खराब हो गए हैं। हालांकि दिवाली पर्व के चलते निर्माण एजेंसियों ने एक सप्ताह के लिए काम को रोक दिया है। इससे चार-चार किलोमीटर के दायरे में लखनऊ से कानपुर जाने वाली लेन पर यातायात रेंग रहा था।
हालांकि गुरुवार को सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में छुट्टी होने, भारी वाहनों की संख्या कम रही। वहीं निर्माण कार्य बंद होने से यातायात सामान्य रहा। दही थानाध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने बताया कि हाईवे पर यातायात सामान्य रूप से चल रहा है। कहीं पर भी जाम की स्थिति नहीं है।
पुरवा मोड़ का डायवर्जन बस 15 दिन और
अक्तूबर 2023 से भारी वाहनों के हाईवे से सीधे लखनऊ जाने पर लगी रोक अगले 15 दिन में हटने की उम्मीद है। पुरवा मोड़ का डायवर्जन खत्म होने से हाईवे का यातायात सुगम हो जाएगा। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर एक अक्तूबर 2023 से भारी वाहनों के लिए डायवर्जन व्यवस्था लागू है। एनएचएआई के पीडी सौरभ कुमार चौरसिया ने बताया कि लखनऊ के जुनाबगंज में एलिवेटेड एक्सप्रेसवे के पिलर और स्लैब का काम पूरा होने वाला है। 15 नवंबर तक यहां भारी वाहनों के लखनऊ जाने पर लगी रोक खत्म हो जाएगी और भारी वाहन नवाबगंज टोल प्लाजा होते हुए सीधे लखनऊ जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि जुनाबगंज का काम खत्म होते ही डीएम को पत्र भेजकर पुरवा मोड़ का डायवर्जन खत्म करने की सूचना दी जाएगी।