औरास। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार वाहन कार में टक्कर मारते हुए निकल गया। अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर से टकरा गई। सीट बेल्ट न लगाए होने से कार चला रहा युवक आगे का शीशा तोड़ते हुए सड़क पर गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। वहीं चार साथी घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
जौनपुर जिले के थाना मछली शहर के सरावा गांव निवासी पवन कुमार यादव (38) पुत्र श्यामनारायण दिल्ली से सेकेंड हैंड अर्टिगा कार खरीदकर घर लौट रहे थे। उनके साथ जौनपुर के थाना बरसथी के चकनारायणपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार (35), थाना वर्सिटीचेक नारायण निवासी जितेंद्र कुमार, उसका भाई गणेश, वर्सिटीचेक थानाक्षेत्र के गांव धर्मदासपुर निवासी रविशंकर भी थे।
शुक्रवार सुबह करीब सात बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर औरास थानाक्षेत्र के पंचमखेड़ा गांव के पास भारी वाहन कार में पीछे से टक्कर मारते हुए निकल गया। अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर से टकरा गई। घटना के वक्त कार चला रहा पवन सीट बेल्ट न लगाए होने से आगे का शीशा तोड़ते हुए सडक पर दूर जाकर गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने से रक्तस्राव होने लगा।
सूचना पर पहुंची यूपीडा की रेस्क्यू टीम ने पांचों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने पवन को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की जानकारी पवन और बाकी युवकों के परिजनों को दे दी गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।