अचलगंज। अड़ेरुवा गांव में साइकिल रिपेयरिंग दुकानदार की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। उसका शव गांव से करीब 500 मीटर दूर झोपड़ी में मिला। शनिवार सुबह बेटी चाय-नाश्ता देने गई तब घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने जांच के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें गला घोंटने से मौत की पुष्टि हुई है।
थानाक्षेत्र के अड़ेरुवा गांव निवासी सुनील चौरसिया (50) गांव से 500 मीटर दूर साइकिल रिपेयरिंग की दुकान किए था। बगल में ही उसकी झोपड़ी भी है। काम करने के बाद रात में वह वहीं रुक जाता था। शुक्रवार रात बेटी सुभांशी खाना लेकर गई तो सुनील ने टिफिन रख देने की बात कही, इससे बेटी लौट गई। शनिवार सुबह आठ बजे जब वह दोबारा चाय-नाश्ता लेकर पहुंची तो देखा टिफिन में खाना भरा रखा था और पिता सुनील जमीन पर पड़े थे।
यह देख वह चीख पड़ी, ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पुलिस ने जांच की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शाम करीब 5:30 बजे शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो गला घोंटने से मौत की पुष्टि हुई। सुभांशी ने बताया कि वह अपनी भाभी के साथ गांव वाले घर में रहती है। एक भाई नवीन केरल में और अंकुश दुबई में काम करते हैं। थानाध्यक्ष राजेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों ने अभी किसी पर आरोप नहीं लगाया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
———————-
15 साल पहले पत्नी की हुई थी हत्या, दंपती सहित तीन को हुई थी पांच साल की सजा
अचलगंज। मृतक सुनील का चचेरा भाई रामकुमार चौरसिया गांव में चौकीदार है। उसने बताया कि सुनील की पत्नी गुड्डी 15 साल पहले जमीन के विवाद में हुई मारपीट में घायल हुई थी। बाद में उनकी मौत हो गई थी। घटना में गांव के ही रज्जन, उनकी पत्नी प्रेमा और भाई विनोद पर रिपोर्ट दर्ज हुई थी। तीनों जेल गए थे। पांच-पांच साल की सजा हुई थी। सजा पूरी होन के बाद तीनों बाहर आ गए थे। मौजूदा समय में विनोद की भी मौत हो चुकी है। परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। हत्या किसने की यह पुलिस के लिए बड़ा सवाल है।
——————
पुलिस ने फोरेंसिक टीम से नहीं कराई जांच
शव मिलने के बाद पुलिस पहुंची और जांच की, लेकिन फोरेंसिक टीम को बुलाना भूल गई। सीओ ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि उस समय शव देखकर अधिक शराब पीने से मौत की बात सामने आ रही थी। इसलिए उस समय टीम बुलाने की आवश्यकता नहीं समझी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि के बाद अब टीम भेजकर जांच कराई जा रही है। परिजनों से तहरीर देने के लिए कहा गया है। कार्रवाई अवश्य होगी।