
नवाबगंज। कस्बे में स्थित सैकड़ों साल पुराने शिव मंदिर और पक्का तालाब के आसपास खोदाई और रातों रात मंदिर में स्थापित हनुमानजी की मूर्ति गायब करने की सूचना से खलबली मच गई। कुछ हिंदू संगठनों के लोगों के अलावा विधायक और एसडीएम भी पहुंचे। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ने मंदिर का जीर्णोद्धार कराने की बात बताई और मूर्ति खंडित होने की जानकारी दी। विधायक ने डीएम से कमेटी बनाकर जांच और जमीन की नाप कराने की मांग की है।
नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक व हिंदू नेता विमल द्विवेदी को फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई कि नवाबगंज में सैकड़ों साल पुराने शिव मंदिर और पास ही स्थित लखौरी ईंटों से बने पक्के तालाब व आसपास की जमीन पर कुछ लोग कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए मंदिर में स्थापित हनुमानजी की मूर्ति को रातों रात हटा दिया गया है। सूचना मिलते ही मोहान विधायक ब्रजेश कुमार रावत और हसनगंज एसडीएम रामदेव निषाद मौके पर पहुंच गए।
इस दौरान जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अरुण सिंह ने विधायक और अधिकारियों को बताया कि मूर्ति को विधिविधान से हटाकर सई नदी में विसर्जित किया है। बताया कि जीर्णोद्धार के बाद नई मूर्तियां स्थापित कराई जाएंगी। विधायक ने बताया कि उन्होंने टीम गठित कर मंदिर भूमि की पैमाइश कर सुरक्षित करने और मूर्तियों को हटाने के मामले की जांच कराने की मांग की है।