IPL: लग्जरी कारें और लाखों के दांव…क्लब स्क्वायर-8 में अमीरों की महफिल, पुलिस छापे में हुआ बड़ा खुलासा

IPL Satta: आगरा के क्लब स्क्वायर-8 कैफे के बाहर लग्जरी कारों की जमावड़ा लगा हुआ था। पुलिस ने जब यहां छापा मारा, तो अमीरों की महफिल सजी थी और आईपीएल मैच पर लाखों के दांव लगते मिले। पुलिस ने यहां से  नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। 

IPL Satta on MI and KKR match through mobile 1.62 lakh rupees cash

MI vs KKR Satta: आगरा के मारुति एस्टेट रोड स्थित क्लब स्क्वायर-8 कैफे में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों पर मोबाइल से सट्टेबाजी की जा रही थी। एसओजी और पुलिस टीम ने सट्टेबाजी कर रहे कैफे संचालक सहित 9 बुकी को गिरफ्तार किया है। 1.62 लाख रुपये की नकदी सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। आरोपियों के तार दिल्ली, मुंबई से जुड़े हुए हैं।

डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि काफी दिनों से आईपीएल के मैचों पर ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी कैफे, बार और रेस्टोरेंट में कराए जाने की जानकारी मिल रही थी। यहां बुकी मैच की एक-एक गेंद और शॉट पर दांव लगाते हैं। सोमवार की देर रात को क्लब स्क्वायर 8 कैफे में सूचना पर एसीपी सदर विनायक भोंसले ने एसओजी टीम के साथ छापा मारा। यहां मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच चल रहे मुकाबले पर सट्टा लगाया जा रहा था। ग्राहकों के कॉल भी आ रहे थे। जिन्हें सट्टेबाज अटेंड कर रहे थे। मोबाइल पर महफिल में दांव लग रहे थे। पुलिस के पहुंचने पर भगदड़ मच गई।

पुलिस ने कैफे संचालक बबलू धाकड़ निवासी धाकरान, डोरीलाल निवासी धाकरान, विजय सिंह निवासी सुभाष कॉलोनी धाकरान, राकेश शर्मा और नितिन शर्मा निवासी नॉर्थ ईदगाह काॅलोनी, गौतम धाकड़ उर्फ रिंकू निवासी धाकरान, हर्ष स्वरूप धाकड़ और बिजेंद्र सिंह निवासी धाकरान को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी ने बताया कि यहां आईपीएल के हर मैच पर सट्टा लगाया जा रहा था। कैफे संचालक बेखौफ होकर आईपीएल पर सट्टेबाजी करा रहा था।

पुलिस को देख टेबलों पर बैठ गए
पुलिस के पहुंचते ही आईपीएल सटोरिये खुद को ग्राहक बताने लगे। वह अलग-अलग टेबलों पर जाकर बैठ गए। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो सभी नाई की मंडी के धाकरान के रहने वाले और आपस में परिचित निकले। मोबाइलों पर सट्टे के साक्ष्य भी मिले। पुलिस केस दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।

हुक्का बार भी चल रहा था
पुलिस ने जब छापा मारा तो वहां हुक्के भी मिले। यहां अवैध रूप से हुक्का बार भी चलाया जा रहा था। पुलिस ने हुक्का बार से संबंधित सामग्री भी बरामद की है।

ये हुआ बरामद
– 1.62 लाख रुपये
– एक्सयूवी सहित 7 गाड़ियां
– 11 मोबाइल

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!