Unnao News: एक्सप्रेसवे पर विपरीत दिशा से आ रहे कंटेनर से टकराई बस, 25 यात्री घायल

Unnao | Uttar Pradesh | Mysahar.in – MySahar

गंजमुरादाबाद। 100 सवारियों को दिल्ली लेकर जा रही स्लीपर बस एक्सप्रेसवे पर रसूलपुर रूरी गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे कंटेनर से टकरा गई। घटना के समय अधिकतर यात्री नींद में थे। टक्कर इतनी तेज थी यात्री सहम गए और चीख-पुकार मच गई। यूपीडा और पीआरवी टीम ने 25 घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां से 13 को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

स्लीपर बस संतकबीर नगर जिले से यात्रियों को लेकर गुरुवार दोपहर दिल्ली के लिए निकली थी। रात करीब 12 बजे बेहटामुजावर थानाक्षेत्र के रसूलपुर रूरी गांव के पास कोरियर लेकर उल्टी दिशा से जा रहे कंटेनर से टक्कर हो गई। तेज धमाके से यात्री सहम गए, कई सो रहे थे, उनकी नींद खुली तो चीख-पुकार मच गई। कई ऐसे यात्री थे जो बस में ही एक-दूसरे पर गिर पड़े।

घटना की सूचना पर यूपीडा और पीआरवी मौके पर पहुंची। बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। घटना में 25 यात्री घायल हो गए। चार एंबुलेंस से सभी को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां से 13 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। हाईड्रा से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का प्रयास हुआ तो बस चालक मथुरा जिले के थाना राया के गांव सूरत निवासी मलखान सिंह स्टेयरिंग के बीच फंसा दिखा। कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका। सुरक्षित बचे यात्रियों को पुलिस ने दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया। दोनों वाहनों को हवाई पट्टी पर खड़ा कराया गया। इस दौरान एक्सप्रेसवे पर एक घंटे अफरा-तफरी का माहौल रहा।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि कंटेनर के विपरीत दिशा से आने से घटना हुई है। 13 यात्री अधिक घायल थे, उन्हें जिला अस्पताल रेफर कराया गया है। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू करा दिया गया था।

सीएचसी से इन्हें किया गया रेफर
संतकबीर नगर जिले के धनकटा हकीमपुर निवासी प्रदीप (30), बारीविहार धनकटा के रमेश कुमार (38), पखरवा निवासी सुनील (26), मथुरा के मलखान सिंह (40), निहला धनकटा के पृथ्वीपाल (42), जितेंद्र चौहान (20), हसर बाजार के धर्मेंद्र (26), गागड़ धनकटा निवासी सावित्री (40), सुनील कुमार (30), धनकटा मदरहा निवासी चंद्रशेखर (32), धनकटा निवासी इंद्रावती (26), धनकटा के दुबरेऊ निवासी राहुल (26), द्वारिका (25), कोचरी निवासी दीपक (28), परमेश्वर (32), मुड़ेरा निवासी चंद्रशेखर (28), खरवा निवासी कपिल (23), जितेंद्र चौहान (27), इच्छावती (35) के साथ कंटेनर चालक कंटेनर चालक एटा के थाना रिजौर निवासी अजय शामिल हैं। अन्य मामूली घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से छुट्टी दे दी गई।

घटनास्थल के पास नहीं कोई कट, बांगरमऊ टोल प्लाजा से चढ़ने की आशंका
एक्सप्रेसवे पर जिस स्थान पर घटना हुई वहां उतरने-चढ़ने का कोई रास्ता नहीं है। आशंका है कि कंटेनर चालक नशे की हालत में बांगरमऊ टोल प्लाजा से आगरा जाने वाले रास्ते पर विपरीत दिशा से चढ़ गया होगा। यूपीड़ा का गश्ती दल और पीआरवी तैनात होने के बाद भी कंटेनर पर उनकी नजर नहीं पड़ी। कंटेनर के केबिन में शराब की खाली बोतलें मिलने की भी चर्चा है।

बस के 80 और कंटेनर के 22 चालान
स्लीपर बस का परमिट और बीमा की जांच हुई तो वह वैध मिला। बस अलीगढ़ जिले के थाना कुरैशी के विक्रम कालोनी निवासी शिवनरेश चौरसिया की है। बस का परमिट जनवरी 2026 तक और बीमा दिसंबर 2025 तक मान्य है। 80 से अधिक चालान के साथ कई बार सीज हुई है। चार चालान अभी भी जमा नहीं हैं। वहीं, कंटेनर वाराणसी के बोलिया लहरातारा निवासी राहुल कुमार का है। इसका भी परमिट सितंबर-2025 तक और बीमा अगस्त-2025 तक मान्य है। कंटेनर के करीब 22 चालान हुए हैं।

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!