
सफीपुर (उन्नाव)। सदर कोतवाली के मगरवारा स्थित फैक्टरी में काम करने के दौरान श्रमिक की मौत हो गई। परिजन शव घर लेकर चले गए। बाद में सिर में चोट देख आसीवन थाने में सूचना दी। पोस्टमार्टम में सिर में तीन गहरी चोटें लगने से मौत की बात सामने आई है। मृतक के भांजे ने ठेकेदार से मजदूरी के रुपयों को लेकर विवाद और पिटाई से मौत होने का अंदेशा जताया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव बाजीनगर निवासी राधेश्याम (35) आसीवन थानाक्षेत्र के गांव सारंगहार में 28 साल से बहन सुषमा पत्नी बनवारीलाल के यहां रहता था। वह सदर कोतवाली के मगरवारा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक लोहा फैक्टरी में मजदूरी करता था। भांजे विशाल ने बताया कि मामा राधेश्याम को दो महीने से मजदूरी नहीं मिली थी। ठेकेदार से रुपये मांगे तो वह टाममटोल करता रहा। उसने मामा से मारपीट की। मामा के घायल होने की सूचना, साथ में काम करने वाले गांव के ही गोपाल ने दी और शनिवार सुबह चार बजे ऑटो से घर पहुंचाया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सिर में चोट होने से परिजनों ने आसीवन थाने में तहरीर दी तो पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया
पोस्टमार्टम में मृतक के सिर में तीन गंभीर चोटे लगने की वजह से मौत की बात सामने आई है। वह चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। बड़े भाई थनई और बुधई हैं। मगरवारा चौकी पुलिस ठेकेदार से पूछताछ कर रही है। आसीवन थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि घटना स्थल सदर कोतवाली क्षेत्र में है। वहीं जांच चल रही है। सदर कोतवाल अजय सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।