
फोटो-20 अनीता (फाइल फोटो)। स्रोत:परिजन
असोहा। बेरू गांव में शराब पीने को लेकर पति से हुए विवाद के बाद पत्नी ने कमरे में रस्सी के फंदा लगाकर जान दे दी। मायके वालों ने दहेज के लिए मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ जांच की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है।
लखनऊ के मोहनलालगंज थानाक्षेत्र के जबरौली निवासी अनीता (22) का विवाह 22 नवंबर 2024 को असोहा थानाक्षेत्र के बेरू गांव निवासी हिमांशु गुप्ता से हुआ था। शराब की लत होने से पति हिमांशु का पत्नी से अक्सर विवाद होता था। बुधवार को भी नशे को लेकर विवाद हुआ तो गुस्से में अनीता ने दूसरी मंजिल पर बने कमरे में जाकर रस्सी से फंदा लगा लिया। पत्नी की मौत की सूचना हिमांशु ने मायके में दी।
सूचना पाकर भाई संतोष, नरेंद्र, महेंद्र और जितेंद्र बहन की ससुराल पहुंचे और पति सहित अन्य ससुरालियों पर मारपीट और दहेज हत्या का आरोप लगाया। कालूखेड़ा चौकी इंचार्ज मृत्युंजय बहादुर ने फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंच जांच की।
थानाध्यक्ष निखलेश कुमार ने हंगामा कर रहे भाइयों को समझाकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी की मौजूदगी में पंचनामा भर शव का पोस्टमार्टम कराया।