भीड़ ने आरोपी के घर के बाहर नारेबाजी कर दरवाजे तोड़ने की कोशिश की। शहरकाजी ने मामला शांत कराया।

भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद – फोटो
फीलखाना थानाक्षेत्र के संवेदनशील इलाके पटकापुर में रविवार की दोपहर एक शिया युवक के सोशल मीडिया पर इस्लाम के खुल्फा-ए-राशदीन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर हंगामा हो गया। विरोध में सुन्नी समाज के लोग सड़क पर उतर आए और माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। इस दौरान दूसरे पक्ष से शिया समाज के लोग भी सड़क पर उतरकर नारेबाजी करने लगे।
आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आरोपी को निकालकर कोतवाली भेजा। इसके बाद शहरकाजी ने एसीपी कोतवाली के साथ दोनों पक्षों को शांत कराकर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पटकापुर लारी पार्क निवासी मो. रेहान ने फीलखाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बताया कि नवाब साहब के हाता निवासी मो. सोजफ ने रविवार को सोशल मीडिया पर इस्लाम के खुल्फा-ए-राशदीन पर आपत्तिजनक टिप्णणी की। इससे सुन्नी समाज के लोग आक्रोशित हो गए। देखते ही देखते सोजफ के घर के बाहर लोग इकट्ठा हो गए और नारेबाजी करने लगे। देखते ही देखते दोनों ओर से करीब दो सौ लोग एकत्रित हो गए।

पटकापुर में हंगामा – फोटो
माहौल बिगड़ता देख फीलखाना इंस्पेक्टर रवींद्र सिंह, कोतवाली इंस्पेक्टर जगदीश पांडेय, मूलगंज थाना प्रभारी विक्रम सिंह, एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार दो प्लाटून पीएसी के साथ नवाब साहब का हाता पहुंच गए। माइक से एनाउंस कर दोनों पक्षों को शांत कराया गया।

पटकापुर में हंगामा – फोटो :
इसी बीच शहरकाजी हाफिज मामूर अहमद जामई और हामिद हुसैन जैदी भी नवाब साहब के हाता पहुंच गए। एसीपी के साथ दोनों पक्षों के जिम्मेदार लोगों के बीच बैठक हुई जिसके बाद फीलखाना पुलिस ने भीड़ के बीच सोजफ को हिरासत में लिया। पुलिस ने उसकी आईडी से साक्ष्य एकत्र करने के बाद आपत्तिजनक टिप्पणी को हटवाया तब लोग शांत हुए। इसी हंगामे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार ने सर्किल और पीएसी बल के साथ पटकापुर की तंग गलियों में मार्च किया। लोगों को शांति और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया।

पटकापुर में हंगामा – फोटो : अमर उजाला
सोशल मीडिया सेल और एलआईयू पर उठे सवाल
कमिश्नरी पुलिस में सोशल मीडिया सेल बनाई गई है। हर क्षेत्र के एलआईयू (स्थानीय खुफिया इकाई) के जवान भी हैं जो लगातार क्षेत्रों में सक्रिय रहते हैं। इसके बाद भी सोशल मीडिया पर सोजफ ने आपत्तिजनक पोस्ट वायरल कर दिया।
सोशल मीडिया पर एक युवक की ओर से किए गए आपत्तिजनक पोस्ट के बाद शिया और सुन्नी वर्ग आमने-सामने आ गए थे। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्ट से नाराज एक पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, हंगामा करने वालों की पहचान वीडियो से की जा रही है। इलाके में एहतियातन फोर्स तैनात किया गया है। – सत्यजीत गुप्ता, डीसीपी पूर्वी