
फोटो-36- पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन में समीक्षा बैठक में मौजूद विधायक, डीएम, एसपी व अन्य।
उन्नाव। अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में विधायकों ने फिर से बिजली व्यवस्था पर सवाल उठाए। डीएम से कहा कि निर्बाध बिजली नहीं मिल पा रही है। रोस्टिंग, कटौती व ट्रिपिंग से जनता परेशान है। आगे चुनाव का समय आने वाला है। ऐसे में बिजली को लेकर जनता के सवालों का जवाब देना मुश्किल होगा। डीएम ने बिजली आपूर्ति को दुरुस्त कराने की बात कही।
शुक्रवार शाम को पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन में सदर विधायक पंकज गुप्ता की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ बिजली, स्वास्थ्य, सड़क सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा बैठक हुई। इसमें मौजूद विधायकों ने एकस्वर से बिजली आपूर्ति को कठघरे में खड़ा किया। कहा कि सितंबर आ गया है। इसके बाद भी बिजली आपूर्ति में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। शहर में ही 24 घंटे निर्बाध बिजली नहीं मिल पा रही है। ऐसे में पूरे जिले की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। विधायकों ने डीएम से कहा कि आगे चुनाव का समय आने वाला है।
लोग बिजली को लेकर सवाल करेंगे तो वह क्या जवाब देंगे। डीएम गौरांग राठी ने कहा कि जल्द बिजली आपूर्ति में सुधार कराया जाएगा। बैठक में शहर के गांधीनगर तिराहे पर सुंदरीकरण के प्रस्तावित कार्यों पर भी चर्चा हुई। सदर विधायक ने कहा कि जल्द काम शुरू कराकर पूर्ण कराए जाएं। इसके अलावा दोस्तीनगर बाईपास को जल्द चालू करने पर भी बात हुई। सदर विधायक ने कहा कि सरोसी में जच्चा बच्चा डिलीवरी अस्पताल था लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है।
सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश ने स्टाफ न होने की जानकारी दी। सफीपुर विधायक बंबालाल दिवाकर व भगवंतनगर के आशुतोष शुक्ला ने सड़कों के गड्ढों से लोगों को आवागमन में दिक्कतें होने की बात कही। पीडब्ल्यूडी अफसरों ने गड्ढे भरने का अभियान शुरू होने की जानकारी दी। बैठक में सहकारी ग्राम विकास बैंक के अध्यक्ष संजीव त्रिवेदी, एसपी जय प्रकाश सिंह व एडीएम सुशील कुमार गोंड सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।