कैराना में एक मजदूर ने पत्नी की बेवफाई से आहत होकर अपने चार बच्चों संग यमुना नदी में छलांग लगा दी। उसने बहन को भेजे वीडियो में आत्महत्या के लिए पत्नी और उसके प्रेमी को जिम्मेदार बताया। पुलिस और गोताखोर टीम बच्चों और पिता की तलाश में जुटी हैं।

मौके पर खड़े लोग
शामली के कैराना में पत्नी की बेवफाई से परेशान मोहल्ला खेल कला निवासी 38 वर्षीय मजदूर सलमान ने अपनी 12 वर्षीय बेटी महक, 5 वर्षीय शिफा, 3 वर्षीय बेटे आयान और आठ मां की बेटी इनायशा के साथ शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे यमुना में छलांग लगा दी। यमुना में कूदने से पहले मजदूर ने अपने बच्चों के साथ रोते हुए वीडियो बनाकर अपनी बहन को भेज दी, जिसमें आत्महत्या के लिए पत्नी और उसके प्रेमी को जिम्मेदार ठहराया।
शनिवार सुबह पता चला कि मोहल्ला खेल कला निवासी 38 वर्षीय सलमान एक दिन पहले अपने चार बच्चों के साथ कसबे में पुराने पुल से यमुना नदी में कूद गया था। इसके बाद परिजन और मोहल्ले के काफी लोग तथा पुलिस मौके पर पहुंची। मजदूर सलमान की बहन गुलिस्ता ने बताया कि उसके दो भाइयों में सलमान बड़ा था। सलमान की पत्नी कई बार घर से चली गई थी।
गुरुवार को भी पति-पत्नी के बीच में काफी झगड़ा हुआ जिसके बाद सलमान की पत्नी घर से चली गई थी। शुक्रवार की सुबह सलमान घर से अपने बच्चों को लेकर काम करने की बात कह कर गया था। दोपहर करीब 12:00 बजे सलमान ने अपने बच्चों के साथ वीडियो बनाकर भेजी थी, जिसमें मैं नहीं देख सकी थी, जिसमें सलमान रोते हुए बोल रहा था कि वह अपने बच्चों के साथ आत्महत्या कर रहा है। हमारी सब की मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी और उसके प्रेमी है।

मौके पर खड़े लोग
गुलिस्ता ने बताया कि उसे यह पता नहीं था कि उसके भाई और बच्चे यमुना में कूद गए हैं। वीडियो सही से देखने पर शनिवार को मामले का पता लगा। जब उसका भाई और बच्चे वापस नहीं आए तब उन्होंने सुबह यमुना पुल पर आकर जानकारी ली तो कुछ लोगों ने बताया कि कल एक व्यक्ति और चार बच्चे पुराने पुल के आसपास मौजूद थे। सूचना पर पुलिस भी भारी संख्या में मौके पर पहुंच गई है।गोताखोर पांचो की तलाश में जुटे हैं। सूचना पर सीओ श्याम सिंह भी मौके पर पहुचं गए थे। सलमान खेतों में मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा है।
यमुना में कूदने से पूर्व तीन वीडियो में यह बोल रहा सलमान
अपनी बहन को भेजे एक वीडियो सलमान कह रहा है कि महक बेटा हम सारे के सारे मर जायेंगे, हमारी मौत के लिए जिम्मेदार कौन है बेेटा तेरी अम्मी है बेटा , शाबिर, हारुण, इंतजार ,इश्तकार, अंजुम, इन्होंने सात दिन से हमारी जिंदगी खराब कर रखी है, हमारी मौत के जिम्मेदार ये लोग होंगे। सात माह से जिंदगी खराब कर रखी हमारी,
एक दूसरे वीडियो में उसने कहा कि मुझे मौत का फैसला यूं लेना पड़ा इस औरत ने सात माह से मेरी जिंदगी तबाह कर रखी है। न किसी सरकार से उम्मीद है न ही किसी से। मगर मैं कुछ नहीं कर सकता। आगे के लिए कोई ऐसा नहीं करें, इसलिए मैंने पांच जिंदगी खतरे में डाली है, इस औरत ने दिन रात का जीना हराम कर रखा है इसलिए यह हरकत की है