Saharanpur News: सरसावा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने बदमाशों को रोकना चाहता तो उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में शामली निवासी बदमाश इमरान की मौत हो गई।

इमरान की फाइल फोटो और मौके पर पुलिस।
थाना सरसावा क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक लाख का इनामी बदमाश इमरान पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौके पर मौजूद पुलिस।
पुलिस को बाइक लूट कर फरार हुए बदमाशों की सूचना मिली थी। थाना सरसावा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने संदिग्ध बाइक को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया।

पुलिसकर्मी की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी।
घायल बदमाश की पहचान इमरान निवासी सोंटापुर रसूलपुर, जिला शामली के रूप में हुई है। इमरान पर मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में डकैती, लूट, गैंगस्टर सहित करीब 13 मुकदमे दर्ज थे। पुलिस द्वारा उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
मुठभेड़ में गागलहेड़ी थाना प्रभारी को भी हाथ में गोली लगी, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। एसएसपी आशीष तिवारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पूरे मामले की जानकारी ली। भागे बदमाशों की तलाश जारी है।