
फोटो-15- पदक दिखाते विजेता खिलाड़ी।
उन्नाव। जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में बालिका वर्ग 69 किलो भार वर्ग में मधु ने स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं बालक वर्ग 83 किलो में जलज तिवारी ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा राहुल बाजपेई ने डेडलिफ्ट में स्वर्ण पदक हासिल किया।
सिविल लाइन स्थित एक गेस्ट में हाउस में जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अलग-अलग भार वर्ग में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। सब जूनियर बेंच प्रेस व डेडलिफ्ट 53 किलो भार वर्ग में अंश गुप्ता को ने स्वर्ण पदक और मनीष ने रजत पदक हासिल किया। सबजूनियर डेडलिफ्ट 53 किलो भार वर्ग में अनुराग कुशवाहा ने भी स्वर्ण पदक जीता।
जूनियर बेंच प्रेस 66 किग्रा में करन ने स्वर्ण और राहुल बाजपेई ने कांस्य पदक हासिल किया। इसके अलावा डेडलिफ्ट में राहुल बाजपेई ने भी स्वर्ण पदक जीता। जूनियर बेंच प्रेस व डेडलिफ्ट 74 किग्रा में अंकित गौतम अव्वल रहे। वहीं सीनियर बेंच प्रेस व डेडलिफ्ट 83 किग्रा में जलज तिवारी ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा बालिका वर्ग में रागिनी अवस्थी ने 57 किग्रा में बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट में स्वर्ण पदक जीतकर नाम रोशन किया।
सुनयना ने 63 किग्रा में बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट में स्वर्ण पदक, मधु ने 69 किग्रा में बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट में स्वर्ण पदक हासिल किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सब्बरवाल, कैप्टन राहुल तिवारी, अंतरराष्ट्रीय लिफ्टर गिरिवर शंकर तिवारी और एशियन स्वर्ण पदक विजेता अरविंद कुशवाहा ने पदक पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान डॉ.अश्वनी कुमार शुक्ला, अध्यक्ष संदीप सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह , दिलीप यादव , जतिन वर्मा आनंद सिंह यादव आदि मौजूद रहे।