
फोटो- 26- हिलौली स्थित साधन सहकारी समित में पुलिस की मौजूदगी में खाद वितरण करते कर्मचारी
मौरावां। साधन सहकारी समिति हिलौली में डीएपी मिलने की जानकारी होते ही सोमवार को सैकड़ों किसान पहुंच गए। भीड़ देखकर एडीओ सहकारिता हिलौली ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में 430 बोरी डीएपी बांटी गई।
साधन सहकारी समिति हिलौली में रबी फसल को लेकर डीएपी की पहली खेप का वितरण शुरू हो गया। यूरिया में किल्लत झेल चुके किसान पहले से ही डीएपी लेने के लिए समिति में पहुंच गए और लाइन में खड़े हो गए। भीड़ को देखते हुए एडीओ सहकारिता हिलौली नितेश कुमार सोनकर ने मौरावां थाना पुलिस को सूचना दी। थाने से पुलिस बल पहुंच गया। इसके बाद किसानों को खाद का वितरण शुरू हुआ। एडीओ सहकारिता ने बताया कि समिति में आए 249 किसानों को 430 बोरियां खाद दी गई। शेष किसानों को भी जल्द खाद वितरित की जाएगी।
एसडीएम ने कंबाइन मशीन स्वामियों के साथ की बैठक
बीघापुर। एसडीएम रणवीर सिंह ने कंबाइन मशीन स्वामियों व चालकों के साथ बैठक की। एसडीएम ने कहा कि धान की कटाई केवल फ्लैश मशीन से ही की जाए जिससे खेतों में फसल के अवशेष कम हों। उन्होंने कहा कि कटाई के बाद बची पराली को जलाना न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है बल्कि इससे भूमि की उर्वरता घटती है और मिट्टी के जीवाणु नष्ट हो जाते हैं। चेतावनी दी कि बिना पराली प्रबंधन प्रणाली के चलने वाली कंबाइन मशीन को सीज किया जाएगा। बैठक में तहसीलदार गणेश सिंह व राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। (संवाद)