UP: कोने में दुबके दो मासूमों के सामने मां का कत्ल, सिर पर हथौड़ी मार इसलिए की हत्या; सास-ससुर ने साफ किया खून

उन्नाव के शुक्लागंज में दहेज के लिए पत्नी के सिर पर हथौड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। जिस समय आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया, उस वक्त महिला के दो मासूम बच्चे कोने में दुबकर देख रहे थे। पुलिस ने सास-ससुर को हिरासत में ले लिया है। पति समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

man killed his wife by hitting her on head with hammer for dowry In Shuklaganj unnao kanpur

मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, मृतक सीमा की फाइल फोटो

उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली इलाके के लालताखेड़ा गांव में बुधवार की सुबह पति ने पत्नी के सिर पर हथौड़ी से ताबड़तोड़ पांच वार कर हत्या कर दी। विवाहिता के पिता ने दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने पति समेत छह के खिलाफ दहेज हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। सास-ससुर को हिरासत में लिया गया है। अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं। लालताखेड़ा गांव निवासी राजेश लोधी टाइल्स लगाने का कारीगर है। 

छह साल पहले उसकी आसीवन थाना इलाके के अजमत नगर निवासी सीमा (28) से शादी हुई थी। बुधवार की सुबह राजेश घर के बरामदे में पत्नी सीमा के सिर पर एक के बाद एक हथौड़ी से पांच वार कर हत्याकर फरार हो गया। 

man killed his wife by hitting her on head with hammer for dowry In Shuklaganj unnao kanpur

महिला की हत्या के बाद विलाप करते परिजन

सीमा की बड़ी बहन उन्नाव के ईदगाह निवासी पूनम ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब नौ बजे वह जब मौके पर पहुंची, उस समय सीमा खून से लथपथ पड़ी थी। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

man killed his wife by hitting her on head with hammer for dowry In Shuklaganj unnao kanpur

मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी

कोने में दुबके दो मासूमों के सामने मां की कर दी हत्या
शुक्लागंज के लालता खेड़ा गांव में सीमा की हत्या उसके पति राजेश ने दो मासूम बेटों के सामने कर दी। पिता का यह रूप देख डरे सहमे दोनों मासूम बेटे बरामदे के एक कोने में दुबक कर सबकुछ देखते रहे और उनके सामने ही मां की चीखें शांत हो गईं। 

man killed his wife by hitting her on head with hammer for dowry In Shuklaganj unnao kanpur

मासूम बच्चे और मृतक सीमा की फाइल फोटो

‘मां से किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहे थे पापा’
बच्चे पुलिस के सामने बोले, पापा ने पहले मां को पीटा फिर सिर पर हथौड़ी मार दी। मां जमीन पर गिर पड़ी और पापा उन्हें छोड़कर भाग गए। सीमा के पांच साल के बेटे सार्थक ने बताया कि मंगलवार देर रात पापा मां से किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहे थे। 
 

man killed his wife by hitting her on head with hammer for dowry In Shuklaganj unnao kanpur

मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी

बुधवार सुबह झगड़ा बढ़ गया। पापा, बाबा, दादी सब आपस में लड़ने लगे। तभी पापा ने मां के सिर पर हथौड़ी मार दी। वहीं, आसपास के लोगों ने बताया कि राजेश नशे का लती था। अक्सर झगड़ा करता था। पत्नी से दहेज लाने को कहता था।


 

man killed his wife by hitting her on head with hammer for dowry In Shuklaganj unnao kanpur

मृतक सीमा की फाइल फोटो – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

सास-ससुर ने साफ किया खून
सीमा की बहन पूनम ने बताया कि घटना के दौरान घर के बरामदे, जमीन पर खून पड़ा था। सास व ससुर ने पुलिस के आने से पहले ही उसे साफ कर दिया था। उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की। पड़ोस के लोगों ने बीचबचाव कर बचाया।

man killed his wife by hitting her on head with hammer for dowry In Shuklaganj unnao kanpur

डरे सहमे मासूम बच्चे – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

बच्चे नाना की सुपुर्दगी में दिए
गंगाघाट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि सीमा के दोनों बेटों को उनके नाना रामकुमार निवासी आसीवन की सुपुर्दगी में दिया गया है।

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!