
फोटो-40- सकुलशुक (फाइल फोटो)। – फोटो : जयसिंहपुर कोतवाली में खड़े मियागंज में हुए विस्फोट के मामले के आरोपी।
बांगरमऊ (उन्नाव)। अयोध्या से दिल्ली जा रही कार का लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर नसिरापुर गांव के सामने शाम चार बजे टायर फट गया। बेकाबू कार सड़क किनारे लघुशंका कर रहे थाईलैंड के निवासी दो पर्यटकों को टक्कर मारते हुए खंती में चली गई। दोनों पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि कुछ दूर खड़ी कार में बैठी महिला पर्यटक सहित दो लोग बच गए। टक्कर मारने वाली कार में चालक सहित तीन लोग सवार थे। तीनों को मामूली चोटें आईं हैं। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है।
थाईलैंड की मूल निवासी और मौजूदा समय में श्रावस्ती जिले में रह रहीं महिला प्रकोब वोंगसोमबुन ने बताया कि वह परिवार के सकुलशुक (40) पुत्र थिंपथाई, अनान (35) पुत्र चक्खनाकोर्न और विदेशी प्रोमो के साथ श्रावस्ती से आगरा और दिल्ली घूमने जा रही थीं। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी से करीब 100 मीटर पहले नसिरापुर गांव के सामने सकुलशुक और अनान कार रुकवाकर लघुशंका करने लगे। वह और प्रोमो कार में ही बैठे रहे। इसी दौरान लखनऊ की ओर से आ रही कार का टायर फट गया और सकुलशुक और अनान को टक्कर मार दी। दोनों कार में फंसकर काफी दूर तक घिसटते चले गए। कार सुरक्षा जाली तोड़ते हुए खंती में चली गई। कार में सवार चालक सहित तीनों लोगों को मामूली चोटें आई हैं
सूचना पर यूपीडा की रेस्क्यू टीम और पुलिस पहुंची और दोनों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसडीएम बृजमोहन शुक्ला, सीओ संतोष सिंह और कोतवाल चंद्रकांत सिंह भी घटनास्थल पहुंचे।
सीओ ने बताया कि टक्कर मारने वाली कार को कब्जे में लिया गया है। चालक भी हिरासत में हैं। पर्यटकों की कार के चालक बलरामपुर जिले के घुघुलपुर निवासी कुंवर चंद्र प्रकाश ने तहरीर दी है। पोस्टमार्टम व अन्य कार्रवाई की जा रही है।
गाजियाबाद के रहने वाले हैं टायर फटने वाली कार सवार लोग
स्कीपर टेक्नोलॉजी कंपनी में मैनेजर, अयोध्या में कर रहे हैं रिंग रोड का निर्माण
संवाद न्यूज एजेंसी
बांगरमऊ। एक्सप्रेसवे पर टायर फटने के बाद बाल-बाल बचे कार सवार तीन लोग गाजियाबाद के रहने वाले हैं। इसमें दो स्कीपर टेक्नोलॉजी कंपनी में मैनेजर हैं, तीसरा चालक है। सभी अयोध्या में बन रही रिंग रोड का काम देखकर गाजियाबाद लौट रहे थे।
स्कीपर टेक्नोलॉजी कंपनी में मैनेजर पुष्कर दीक्षित ने बताया कि हम सभी दस दिन पहले अयोध्या गए थे। साथ दूसरे मैनेजर अनिल शर्मा भी थे और कार चालक, श्यामबरन चला रहा था। कार भी कंपनी की है। रिंग रोड में कैसे क्या काम हो रहा है इसे देखने के साथ ही कैसे आगे काम कराने के लिए तैयारी को लेकर प्रशिक्षण था। बृहस्पतिवार को प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद हम सभी गाजियाबाद लौट रहे थे। तभी अचानक टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर दो लोगों को टक्कर मारते हुए खंती में चली गई। चालक को भी चोटें आई हैं।