
फोटो-7-मुठभेड़ में घायल बुजुर्ग महिला से लूट का आरोपी राहुल उर्फ गोलू को लेकर जाती पुलिस। स्रोत – फोटो : रामकोट में दीपों से जगमगाता गंगासागर तीर्थ व हुई आतिशबाजी।
नवाबगंज। जैतीपुर मार्ग पर सोमवार की सुबह टहलने गई बुजुर्ग महिला को तमंचा दिखाकर बाइक सवार दो बदमाश झुमके लूटकर भाग गए थे। तलाश में जुटी पुलिस ने मुठभेड़ में एक लुटेरे को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था। उसका साथी भाग गया था। मंगलवार को पुलिस ने उसे भी अजगैन-मोहान तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।
नवाबगंज कस्बे के दुर्गागंज मोहल्ला निवासी रामरती (65) पत्नी दिनेश सुबह कस्बे से जैतीपुर मार्ग पर टहलने जाती हैं। सोमवार की सुबह छह बजे वह टहलने गई थीं। जैतीपुर मार्ग पर ही नटवा बाबा मंदिर के पास पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा लगाकर कान से सोने के झुमके नोंचकर जैतीपुर की तरफ भाग गए थे। महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर एसओजी टीम और अजगैन पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी।
सूचना पर रात 7:30 बजे पुलिस कानपुर-लखनऊ हाईवे से जगदीशपुर गांव के लिंक मार्ग पर पहुंची और बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया तो पुलिस पर फायर शुरू की। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगने से गिर गया। उसका साथी भाग निकला था। पूछताछ में उसने अपना नाम जालिम खेड़ा गांव निवासी राहुल उर्फ गोलू लोध (26) बताया था। भागने वाला साथी सोहरामऊ थाना के हिम्मतगढ़ का रहने वाला गोविंद था।
पुलिस के मुताबिक राहुल ने लूट की घटना कबूल की थी और उसके पास से दोनों झुमके, बाइक, दो मोबाइल और एक तमंचा भी मिला है।मंगलवार को नवाबगंज चौकी प्रभारी मुकुल दुबे ने मुठभेड़ के दौरान भाग गए लुटेरे गोविंद को अजगैन-मोहान तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। चर्चा है कि राहुल ने 28 सितंबर को पुलिस को सूचना दी थी कि गांव के युवक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी है। जिस पर पुलिस एंबुलेंस लेकर गांव गई थी लेकिन सब सुरक्षित थे, घटना फर्जी थी। तब से राहुल का मोबाइल भी बंद था।
कोतवाल सुरेश सिंह ने बताया कि राहुल उर्फ गोलू लोध पर छह मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। गोविंद पर भी दही, सोहरामऊ व अजगैन में चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।