
फोटो-20-अतहा सहकारी समिति में स्टाक के मिलान के दौरान मौजूद किसान। स्रोत: ग्रामीण
सफीपुर। अतहा सहकारी समिति के सचिव व चौकीदार पर किसानों ने रात के अंधेरे में खाद कालाबाजारी करने का आरोप लगाया। एसडीएम को शिकायतीपत्र दिए जाने के बाद सचिव ने किसानों को बुलाकर उनके सामने बोरियों की गिनती कराई।
अतहा निवासी अशोक कुमार, सुशील, विमलेश, सुंदर लाल, मनोज कुमार, विकास पांडेय, बबलू दीक्षित, भैयालाल आदि ने एसडीएम को दिए गए शिकायतीपत्र में बताया कि एक सप्ताह पूर्व समिति में चार सौ बोरी डीएपी आई थी। समिति में लगातार चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल सकी। किसानों ने बताया कि शुक्रवार शाम सात बजे अंधेरे में समिति से बोरिया लादकर ले जाते देखा गया।
इससे शंका हुई कि सचिव व चौकीदार ने मिल कर अधिक दाम में खाद की कालाबाजारी कर डाली। इसके बाद सचिव ने समिति भवन में बोरियों की गिनती कराई। किसानों ने बताया कि स्टॉक के मिलान में 14 बोरी खाद कम मिली। एसडीएम शिवेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि सहकारिता विभाग को जांच के लिए पत्र भेजा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
छह समितियों में डीएपी नदारद, किसान परेशान
हसनगंज। ब्लॉक क्षेत्र में कुल दस साधन सहकारी केंद्र है। इनमें संदाना, लखनापुर, मोहनीखेड़ा, धौरा, समदपुर हरदास, चककुशहरी आदि सोसाइटी में डीएपी न होने की वजह से किसान मायूस होकर वापस लौट रहे हैं। क्षेत्र के ही किसान रामपुर अखौली के सुधीर सैनी, आदमपुर भाषी के चंद्रशेखर द्विवेदी, रमेश मिश्रा व शिवनाथ ने बताया कि अभी तक यूरिया के लिए परेशान थे लेकिन अब डीएपी के लिए केंद्र के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। फिर भी खाद नहीं मिल रही है। एडीओ सहकारिता प्रमोद शर्मा ने बताया कि कई केंद्रों की डिमांड लगी हुई है। जल्द ही केंद्र पर डीएपी आ जाएगी।
 
								 
													