
फोटो-11-डंपर पलटने कानपुर-लखनऊ हाईवे पर बिखरी गिट्टी हटाती जेसीबी। संवाद
सोनिक। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर दही थाना क्षेत्र में पावरहाउस कट के निकट शनिवार सुबह पांच बजे चालक झपकी आने से गिट्टी लदा डंपर डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। लखनऊ से कानपुर जाने वाली लेन पर गिट्टी बिखरी होने से जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गिट्टी और डंपर किनारे करवा यातायात सामान्य कराया।
बाराबंकी जनपद के देवकहां थाना मसौली निवासी चालक डंपर चालक सोनू (25), क्लीनर हिमांशु (19) के कबरई से गिट्टी लादकर बहराइच जा रहा था। शनिवार सुबह कानपुर-लखनऊ हाईवे के दही थाना क्षेत्र स्थित पावरहाउस के निकट चालक को झपकी आ गई। इससे डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर दूसरी लेन में जा कर पलट गया।
हादसे के बाद कानपुर जाने वाली लेन पर गिट्टी बिखर गई। इससे आवागमन बाधित हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को जिला अस्पताल भेजा। जेसीबी बुलवाकर गिट्टी किनारे कराई गई। बाद में क्रेन से डंपर को हटवाया गया। इस दौरान करीब तीन घंटे हाईवे पर वाहन रेंगते रहे। दही थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि गिट्टी लदा डंपर पलट गया था जिसे किनारे करवा दिया गया है।