
फोटो-34- चोरी की घटना की जानकारी देती पीड़ित राजीव की पत्नी। संवाद
उन्नाव। दरोगाबाग मोहल्ले में किराये के घर में रहने वाले परिवार के यहां चोरी हो गई। गेट का ताले तोड़कर अंदर घुसे चोर करीब पांच लाख के जेवर और नकदी ले गए। रविवार की शाम पीड़ित घर आया तो गेट का ताला टूटा देखकर चोरी का तब पता चला। कोतवाल ने डॉग स्क्वायड टीम के साथ जांच की। पीड़ित ने तहरीर दी है।
सदर कोतवाली के दरोगाबाग मोहल्ला निवासी आशीष गौड़ के घर के दूसरे हिस्से में राजीव गौड़ परिवार सहित किराये पर रहते हैं। राजीव के मुताबिक वह ब्रेड और मक्खन का ठेला लगाते हैं।
बताया कि 23 अक्तूबर को भाई दूज पर वह परिवार सहित हरदोई में रहने वाली बहन के घर गए थे। फिर वहीं रुक गये। रविवार को जब घर आए तो देखा मेन गेट का ताला टूटा था। अंदर जाकर देखा तो कमरों के भी ताले टूटे थे। अलमारी का सामान बिखरा था। बताया कि चोर जमीन बिक्री के रखे 2.40 लाख रुपये, ब्रेड और मक्खन बिक्री 60 हजार और दो लाख के जेवर उठा ले गए। पुलिस ने जांच की तो घर में लगे सीसीटीवी के तार कटे मिले। बैकअप भी खत्म कर दिया गया था। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
कोतवाल संजीव कुशवाहा ने बताया कि चोरी का मामला संदिग्ध है। जो सीसीटीवी चल रहे थे, उनके तार काटे गए हैं।
बीस फीट की ऊंचाई पर भी एक सीसीटीवी लगा था। उसके भी तार काट दिए गए हैं। पड़ोसी के घर में भी सीसीटीवी लगे हैं लेकिन वह खराब थे। पीड़ित ने चोरी में तीन को नामजद किया है। 15 दिन पहले उनसे विवाद भी हुआ था। युवक ने एक साल में यह तीसरी चोरी बताई है।