
फोटो-28-शारदा (फाइल फोटो)।
सोनिक। दही थाना क्षेत्र के गांव हिंदूखेड़ा गांव में दृष्टिबाधित युवती का शव रविवार की शाम घर के अंदर दुपट्टे के फंदे से लटका मिला। पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम से साक्ष्य संकलन कराया।
दही थाना क्षेत्र के हिंदूखेड़ा निवासी शारदा (19) का शव रविवार शाम घर में दीवार में लगे कुंडे से बंधे दुपट्टे के फंदे से लटका मिला। भाई तेजू ने बताया कि गांव में उसके दो घर आमने, सामने हैं। रविवार शाम वह सामने वाले मकान में संचालित किराने की दुकान में था। पिता मेघनाथ और मां फूलकली भी उसके पास थे। बहन शारदा दूसरे घर में अकेली थीं।
जब मां घर गई तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी प्रयास के बाद भी दरवाजा न खुलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा खोला तो अंदर कमरे में बहन फंदे से लटकी मिली।
पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच पड़ताल की। इसके बाद शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तेजू ने बताया कि शारदा बचपन से ही दोनों आंखों से दृष्टिबाधित थी। शारदा पांच बहनों मंजू, गीता, बिट्टी देवी, रेखा, लक्ष्मी और एक भाई में सबसे छोटी थी। उसे छोड़कर सभी की शादी हो चुकी है। परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है।
दही थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

फोटो-28-शारदा ।