
फोटो-32-इसी अक्तूबर माह में एक्सपॉयर हो रही दवा का पत्ता। संवाद
उन्नाव/चकलवंशी। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में रविवार को इसी माह एक्सपाॅयर होने वाली एंटीबायटिक दवाएं मरीजों को दी गईं। डॉक्टर से जब मरीजों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अभी पांच दिन इस माह के बचे हैं, तब तक तो दी ही जा सकती है।
रविवार को जिले के 48 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। सिकंदरपुर सरोसी क्षेत्र के कंजौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 मरीजों ने पंजीकरण कराया। यहां दूसरे अस्पताल से भेजे गए डाॅ. आशीष सचान ने मरीजों को देखा और दवाएं दीं। मरीजों को जो दवाएं दी गईं, उनमें से एंटीबायटिक दवा सिप्रोफ्लाक्सासीन की एक्सपाॅयरी तिथि अक्तूबर 2025 अंकित है। मरीजों को यह दवा वितरित की जा रही थी।
जब अस्पताल के डॉक्टर से मरीजों ने कहा कि यह दवा इसी माह एक्सपॉयर हो रही है तो इसे क्यों दे रहे हैं। इस पर डॉक्टर ने जवाब दिया कि अभी पांच दिन इस माह के बाकी हैं, तब तक तो दी ही जा सकती है। यही हाल जगदीशपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी रहा। यहां भी एंटीबायटिक दवा की एक्सपायरी भी अक्तूबर 2025 दर्ज पाई गई।
नहीं मिल सकी मरीजों को जांच सुविधा
कंजौरा पीएचसी में बिजली, पानी की सुविधा नहीं है। इससे किसी भी प्रकार की जांच सुविधा नहीं है। डॉक्टर ने मरीजों को किसी अन्य बड़े सरकारी अस्पताल में जांच कराने की सलाह दी। यहां किसी भी डॉक्टर की तैनाती नहीं है। वहीं फार्मासिस्ट शशिकांत बीमार होने के कारण लंबी छुट्टी पर हैं। गांव के राम प्रकाश, प्रिंस, रामकुमार, सुनीता, राजकुमारी आदि ने बताया कि जांच के लिए 15 किमी. दूर जिला अस्पताल जाना पड़ता है। जिला अस्पताल में लंबी लाइन लगने के कारण दो- दो दिन दौड़ना पड़ता है। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर में तैनात सेवानिवृत्त डाॅ. ज्ञानप्रकाश ने बताया कि बाढ़ के बाद पहली बार अस्पताल में जन आरोग्य मेला आयोजित हुआ है। अस्पताल में बिजली, पानी सहित जांच की भी सुविधा नहीं है।
डाॅक्टर ने तीन दिन की लिखी दवा
खांसी और बुखार होने कर रविवार को चकलवंशी निवासी राजा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कन्जौरा दवा लेने गए। डाॅक्टर ने तीन दिन की दवा लिख दी। इसके बाद फार्मासिस्ट ने छह गोली एंटीबायोटिक और छह गोली बुखार की दी। जिसमें एंटीबायोटिक में एक्सपायरी दिनांक 10 /2025 पड़ा था। कहने पर बताया कि अभी एक्सपायर में कुछ समय है।
अक्तूबर चल रहा है, दवा खाओ
पंडित खेड़ा गांव के मुकेश कुमार जगदीशपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुखार खुजली की दवा लेने गए थे। इन्हें दी गई दवा बेटामेथासोन सोडियम के पत्ते पर एक्सपायर का माह कैची से कटा था। दूसरे पत्ते में 10/2025 एक्सपायर पड़ा है। पूछने पर बताया कि अभी अक्तूबर चल रहा है। घर जाकर दवा खाओ।
डॉक्टर और अन्य कर्मचारी भी नहीं पहुंचे
सफीपुर। सकहन राजपूतान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित आरोग्य मेले में 12 बजे तक कोई डाक्टर मौजूद नहीं था। यहां फार्मासिस्ट राजकुमार ने ही मरीजों को दवाएं दीं। बताया कि दो घंटे में 12 मरीज आए। इसमें अधिकतर बुखार व खांसी से संबंधित थे। वहीं महिला मरीजों के लिए कोई स्टाफ नर्स ,आशा कार्यकर्ता व जांच के लिए कोई भी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद नहीं था। इसके अलावा अस्पताल की खिड़कियों के शीशे टूटे व परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। (संवाद)
इसी माह एक्सपॉयर हो रही दवाएं मरीजों को नहीं देनी चाहिए। इसकी जांच कराई जाएगी। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। आरोग्य मेले में जो कमियां मिलीं हैं, इन्हें अगले रविवार तक सही करा दिया जाएगा। -डॉ.एचएन प्रसाद, एसीएमओ व नोडल अधिकारी।

फोटो-32-इसी अक्तूबर माह में एक्सपॉयर हो रही दवा का पत्ता। संवाद