Unnao News: असोहा क्षेत्र में शराब के नशे में धुत पति का पत्नी से विवाद हुआ, जिसके बाद उसने पास के कुएं में छलांग लगा दी। पानी कम होने से वह बच गया, और दो घंटे बाद एसओ निखलेश कुमार ने ग्रामीणों की मदद से उसे सकुशल बाहर निकाल लिया।

युवक से पूछताछ करती पुलिस
उन्नाव जिले में असोहा थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में नशे में घर पहुंचने पर पत्नी से विवाद के बाद पति पास के ही कुएं में कूद गया। पानी कम होने से डूबा नहीं और करीब दो घंटे तक अंदर ही बैठा रहा। इसके बाद में कुएं के अंदर से आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। एसओ पुलिस बल के साथ पहुंचे और रस्सी के जरिए उसे बाहर निकाला। पति ने पत्नी पर पीटने का भी आरोप लगाया। सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
रानीपुर निवासी सुनील रावत (35) पुत्र बृजलाल शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे शराब के नशे में घर आया और पत्नी सीमा सहित बच्चों और मां बाप को गाली देना लगा। इसका पत्नी ने विरोध किया तो दोनों के बीच विवाद होने लगा। कुछ देर बाद वह घर से निकल गया और कुछ दूरी पर बने कुएं में कूद गया। कुएं में पानी कम होने से सुनील डूबा नहीं और करीब दो घंटे तक वहां पर बैठा रहा।
गीले कपड़े बदलाकर आग तपाया
इसके बीच कुएं के पास से निकले कुछ ग्रामीणों ने जब आवाज सुनी, तो नीचे झांक कर देखा। कुएं में सुनील के बैठे होने की सूचना पुलिस को दी गई। एसओ निखलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से रस्सी डालकर सुनील को बाहर निकाला। गीले कपड़े बदलाकर आग तपाया। यहां पर सुनील ने पत्नी पर पीटने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया।
ग्रामीणों की मदद से सकुशल कुएं से बाहर निकाला
नीरज के सकुशल घर वापस आने से बेटा रचित व व बेटियों में राखी और परी उससे लिपटकर रोने लगे। ग्रामीणों के अनुसार, सुनील शराब का लती है। आए दिन शराब के नशे में घर आता है और पत्नी सहित परिवार वालों के साथ गाली-गलौज करता है। सुनील से पड़ोसी लोग भी परेशान रहते हैं। सुनील लगभग एक वर्ष पहले भी इसी कुएं में फांद चुका है। तब भी बच गया था। एसओ ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचकर सुनील को ग्रामीणों की मदद से सकुशल कुएं से बाहर निकाला गया