
फोटो-26- जेल भेजा गया हिस्ट्रीशीटर अंशू यादव। स्रोत: सोशल मीडिया
उन्नाव। भाजपा नेता से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने वाले हिस्ट्रीशीटर को न्यायालय ने जेल भेजा है। आरोपी ने अंतरिम जमानत के लिए न्यायालय में याचिका दायर की थी।
नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक और प्रखर हिंदूवादी भाजपा नेता विमल द्विवेदी ने पांच सितंबर को लोकनगर मोहल्ला निवासी हिस्ट्रीशीटर अंशू यादव के खिलाफ रंगदारी मांगने, धमकी देने की रिपोर्ट सदर कोतवाली में दर्ज कराई थी। इसके बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर फिर धमकी दी थी। विमल ने जान को खतरा बताते हुए 23 अक्तूबर हिस्ट्रीशीटर पर एक और एफआईआर दर्ज कराई थी।
गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने सीजीएम कोर्ट में अंतरिम जमानत के लिए प्रार्थनापत्र भी दिया था। सुनवाई के दौरान न्यायालय ने आरोपी की हिस्ट्रीशीट को देखते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने के आदेश दिए। आरोपी अंशू पर हत्या, रंगदारी सहित दस मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
कोतवाल संजीव कुशवाहा ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थीं, उसने बचने के लिए न्यायालय में अंतरिम जमानत की अर्जी दी थी, न्यायालय ने अर्जी खारिज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।