
फोटो-6 अचलगंज सीएचसी में मौजूद मारपीट में घायल। संवाद
अचलगंज। संपत्ति बंटवारे को लेकर दो भाइयों में विवाद और मारपीट हो गई। इसमें चार महिलाओं सहित आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी को सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
थाना क्षेत्र के गौरी त्रिभानपुर गांव निवासी श्रीपाल और शिवाकांत लोहचा तिराहे पर घर बनाकर रह रहे हैं। 15 बिस्वा जमीन की बिक्री को लेकर दोनों भाइयों में विवाद चल रहा है। श्रीपाल का कहना है कि पिता रामआसरे के इलाज में मेरे बेटे कमल ने 8.50 लाख रुपये खर्च किए हैं। जमीन बेचने से जो रुपये मिलेंगे, उसमें 8.50 लाख रुपये निकालने के बाद बंटवारा होगा। इस पर विवाद बढ़ता चला गया।
शुक्रवार की रात 10 बजे दोनों पक्षों में फिर कहासुनी हो गई। दोनों पक्ष लाठी डंडे लेकर सड़क पर ही भिड़ गए। एक पक्ष से नरेंद्र, शिवानी, सियादुलारी और शिवाकांत को चोटें आईं हैं। दूसरे पक्ष से कमल, श्रीपाल, नरेंद्र, उनकी मां सरोज और पत्नी गुड़िया भी घायल हो गईं। पुलिस ने सभी को सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टर ने सरोज, गुड़िया, सियादुलारी और श्रीपाल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
थानाध्यक्ष राजेश पाठक ने बताया कि नरेंद्र की तहरीर पर कमल, श्रीपाल, करन और गुड़िया के खिलाफ, कमल की तहरीर पर नरेंद्र, शिवाकांत और सियादुलारी पर मारपीट और बलवा की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। कमल को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।