
फोटो-7- हाईवे पर टूटे पड़े पेड़ के बीच में फंसा कंटेनर, निकलते वाहन। संवा
नवाबगंज। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर मंगलवार को तड़के चार बजे तेज रफ्तार कंटेनर ट्रैक्टर-ट्राॅली में टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़े बबूल के पेड़ से टकरा गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर से पेड़ टूटकर हाईवे पर गिरने से आधी लेन का यातायात 20 मिनट बाधित रहा।
सोहरामऊ थाना के निबहरी गांव निवासी रानू सिंह (32) मंगलवार की सुबह चार बजे रसूलपुर गांव के सामने पेट्रोल पंप पर ट्रैक्टर में डीजल भराने आए थे। लौटते समय हाईवे पर रसूलपुर गांव के सामने पीछे से आ रहा कंटेनर ट्रैक्टर-ट्राॅली में पीछे से टक्कर मारने के बाद बेकाबू हो गया और सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक रानू घायल हो गया।
राहगीरों ने एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। सिर में चोट अधिक देखकर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कंटेनर चालक और क्लीनर घायल भी घायल हो गए। एनएचएआई के हाईवे पेट्रोलिंग इंचार्ज संजय सिंह ने बताया कि हाइड्रा की मदद से पेड़ को हटवा दिया गया है। कंटेनर चालक का पता लगाया जा रहा है।