उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या अंबेडकरनगर में गोली मार कर दी गई थी। शव घर पहुंचते ही परिजनों ने अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया। काफी समझाने के बाद राजी हुए।

प्रॉपर्टी डीलर राजकमल उर्फ बंटी का परिवार। – फोटो : संवाद
Azamgarh News: अंबेडकर नगर जिले के जैतपुर क्षेत्र के तिघरा गांव में प्रॉपर्टी डीलर राजकमल उर्फ बंटी यादव (24) के नाक में सटाकर गोली मारी गई थी। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ। .32 बोर की गोली राजकमल के सिर के ऊपरी हिस्से में फंसी थी, जिसे चिकित्सकों की टीम ने निकाला। राजकमल की मां तारा देवी ने आरोप लगाया कि एक करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर बेटे की हत्या की गई।
उन्होंने आरोपियों को कठोर सजा देने की मांग की है। शुक्रवार शाम पोस्टमार्टम के बाद राजकमल का शव पैतृक आवास अहरौला थाना क्षेत्र के हांसापुर खुर्द पहुंचा तो परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर दिया था। सूचना पर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उच्च अधिकारियों व तहसीलदार बूढ़नपुर शैलेश कुमार को जानकारी दी। जिला प्रशासन के आश्वासन पर रात करीब 8.30 बजे परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार तमसा घाट पर किया।
ये है पूरा मामला
हांसापुर खुर्द गांव निवासी राजकमल यादव की अंबेडकर नगर जनपद के जैतपुर थाना अंतर्गत तिघरा गांव में छह नवंबर को दोपहर करीब 3:30 बजे हत्या कर दी गई थी। वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। इस मामले में अहरौला थाना क्षेत्र के काली प्रसाद जायसवाल, रामसिंह उर्फ बड़े टिल्लू, अवनीश यादव, पंकज गिरी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
मां तारा देवी ने बताया कि घटना से एक दिन पहले आरोपियों ने बेटे राजकमल से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। उस दिन शाम को बेटे ने यह बात घर में बताई थी, पर उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया। घटना के दिन राजकमल घर के अंदर था और गेट पर बाहर से ताला बंद था। आरोपियों में से दो लोग वहां पहुंचे, राजकमल ने खुद चाबी देकर गेट खुलवाया और वे लोग उसे उसकी गाड़ी में बैठाकर ले गए। तिघरा गांव के पास बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस पर लापरवाही और दबाव बनाने का आरोप
राजकमल की मां ने जैतपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि जब वे थाने पहुंचीं और बेटे की हत्या की तहरीर दी तो पुलिस ने देर रात तक टालमटोल किया। रात करीब 10 बजे तहरीर बदलने का दबाव बनाया गया और गोली लगने की बात हटवाकर मुकदमा दर्ज किया।
तारा देवी का कहना है कि करीब तीन वर्ष पहले आरोपियों ने दोस्ती कर बेटे को अपने जाल में फंसाया। अहरौला बाईपास स्थित तीन बिस्वा जमीन काली जायसवाल के नाम रजिस्ट्री करवा ली और पैसे भी नहीं दिए। अब वही जमीन करोड़ों की है। इसी जमीन और रंगदारी विवाद को लेकर राजकमल परेशान था।
अभी मैंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पढ़ी नहीं है। परिजन रिपोर्ट बदलवाने का आरोप लगा रहे हैं, वह गलत है। परिवार के लोगों ने निर्णय करके हमें जो तहरीर दी थी, हमने उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। – धीरेंद्र आजाद, थाना प्रभारी जैतपुर अंबेडकर नगर।
रंगदारी मांगने का मामला संज्ञान में नहीं है। परिजनों ने इस संबंध में तहरीर नहीं दी है। युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हुई है। – प्रदीप कुमार थानाध्यक्ष अहराैला।