इसकी जानकारी होते ही अन्य रेजिडेंट रूइया हॉस्टल के पास पहुंचे। आरोप लगाया कि मुंह बांधकर बाइक पर आए छह युवकों ने पिटाई की है। नाराज रेजिडेंट चीफ प्रॉक्टर ऑफिस पहुंचे आरोपियों को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग करने लगे।

परिसर में हंगामा…
आईएमएस बीएचयू के डेंटल फैकल्टी के जूनियर रेजिडेंट (जूनियर डॉक्टर) की रविवार की देर रात कुछ युवकों ने पिटाई कर दी। इसकी जानकारी होते ही अन्य रेजिडेंट रूइया हॉस्टल के पास पहुंचे। आरोप लगाया कि मुंह बांधकर बाइक पर आए छह युवकों ने पिटाई की है। नाराज रेजिडेंट चीफ प्रॉक्टर ऑफिस पहुंचे आरोपियों को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग करने लगे।
आईएमएस बीएचयू के रेजिडेंट एलडी गेस्ट हाउस चौराहे के पास रूइया मेडिकल ब्लॉक में रहते हैं। चीफ प्रॉक्टर को लिखे शिकायती पत्र में डॉ. ए कारेकर ने बताया कि रात करीब 10:45 बजे कुछ रेजिडेंट हॉस्टल के पास खड़े थे। इसी दौरान बिरला चौराहे के पास बाइक पर सवार होकर छह युवक लाठी-डंडा लेकर आए। पहले तो उन्होंने नाम और संस्थान पूछा।
जैसे ही पता चला कि आईएमएस से हम लोग हैं, तो युवकों ने पिटाई कर दी। इसके बाद सूचना मिलने के बाद करीब 100 से अधिक रेजिडेंट डॉक्टर रात 12:15 बजे चीफ प्रॉक्टर आॅफिस पहुंच गए जहां सुरक्षा कर्मियों की ओर से अंदर गेट बंद कर लिया गया था। सुरक्षा कर्मियों से गेट खोलने के लिए कहा गया लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
कहा गया कि सुरक्षा अधिकारी आ रहे हैं। करीब 10 मिनट बाद गेट खुला। इसके बाद रेजिडेंट अंदर गए और कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। जूनियर रेजिडेंट ने बताया कि अगर उनकी मांगें नहीं पूरी हुईं तो ठोस निर्णय लेने को बाध्य होंगे। इस सिलसिले में लंका थाने के प्रभारी राजकुमार शर्मा का कहना है कि विवाद की जानकारी मिली है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आईएमएस बीएचयू के डिप्टी चीफ प्रॉक्टर डॉ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों के साथ वारदात की जानकारी मिली है। मामले की जांच करके प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
कुलपति को पत्र लिखकर जता चुके हैं सुरक्षा की चिंता
आईएमएस बीएचयू के रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले रेजिडेंट ने कुलपति को पत्र लिखकर दो दिन पहले ही ड्यूटी के दौरान सुरक्षा की चिंता जताई थी। इसमें यह भी कहा कि आए दिन मारपीट, दुर्व्यवहार की घटनाएं हो रही है लेकिन सुरक्षा और कार्रवाई के नाम पर केवल आश्वासन ही मिलता है। अगर अब कोई घटना हुई तो सेवा देने में परेशानी हो सकती है।