
फोटो-7- सुजीत कुमार उर्फ छोटकू (फाइल फोटो) – फोटो : तहसील बार एसोसिएशन के जीते महासचिव योगेश कुमार एवं अध्यक्ष चरन सिंह सहित अन्य पदाधिकारी। स्रोत स्वयं
चकलवंशी। मेथीटीकुर गांव में युवक का शव कमरे में रस्सी के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने जांच की तो पिता ने बताया कि बेटा मांगलिक कार्यक्रम से नशे की हालत में घर आया था। इस पर उसे डांटा था।
माखी थाना क्षेत्र के मेथीटीकुर गांव निवासी चिरंजीव का बेटा सुजीत उर्फ छोटकू (21) मजदूरी करता था। पिता ने बताया कि सोमवार को गांव में ही मांगलिक कार्यक्रम में गया था। देर रात नशे में घर लौटा तो उसे डांट दिया। इससे नाराज होकर कमरे में चला गया। काफी देर तक आवाज न आने पर दरवाजे में धक्का दिया तो अंदर से बंद था। खोलने का प्रयास किया तो नहीं खुला। इस पर दरवाजे को तोड़ा गया। अंदर सुजीत का शव फंदे से लटका मिला।
पिता ने बताया कि सुजीत दो भाइयों में छोटा था। मां सुमन व अन्य परिजन बेहाल हैं। थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। किसी ने आरोप नहीं लगाया है।