
फोटो-10- आग लगने के बाद जलता घर। संवाद
बेहटामुजावर। तकिया निगोही गांव के किनारे खेत में प
सफीपुर तहसील के तकिया निगोही गांव के हनीफ मंगलवार कीड़े खरपतवार जला दिए। इसकी चिंगारी से पड़ोसी के खेत में पड़ी पराली में आग लग गई। पराली की चिंगारी से घर के छप्पर में आग पहुंच गई। इससे 60 क्विंटल गेहूं, चार लाख रुपये, तीन महिलाओं के जेवर और अन्य सामान जल गए। फायर ब्रिगेड के साथ ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई। दोपहर अपने खेत में पड़ा कूड़ा जला रहे थे। इसकी चिंगारी गंगाराम के खेत में पराली तक पहुंच गई। पराली जलने से उड़ी चिंगारी पड़ोसी अयोध्या प्रसाद उर्फ जोद्दी के घर के छप्पर पर गई। देखते ही देखते लपटों ने विकराल रूप ले लिया।
ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची। ग्रामीणों ने निजी संसाधनों से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। अग्निशमन जवानों और ग्रामीणों ने डेढ़ में आग पर काबू पाया। पीड़ित ने बताया कि 60 क्विंटल गेहूं, घर बनाने के लिए रखे चार लाख रुपये, पत्नी प्रेमा, बहू आरती और मधू के सोने-चांदी के जेवर और गृहस्थी का सामान जल गया। गृहस्वामी के बेटे मुकेश ने बताया कि गेहूं बेचकर चार लाख रुपये घर बनवाने के लिए रखे थे। आग से करीब 15 लाख का नुकसान हुआ है। एसडीएम शिवेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

फोटो-10- आग लगने के बाद जलता घर। संवाद