
फोटो-18- स्पोर्ट्स स्टेडियम में अभ्यास करतीं बालिकाएं।
उन्नाव। भारतीय एथलेटिक्स संघ की ओर से खेलो इंडिया अस्मिता एथलेटिक्स लीग का आयोजन किया जा रहा है। इसमें उन्नाव जिले को भी शामिल किया गया है। 24 नवंबर को जिले में बालिका एथलेटिक्स लीग का आयोजन किया जाएगा। इसमें अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग की बालिकाएं भाग ले सकती हैं।
बेटियों की प्रतिभा निखारने के लिए भारतीय एथलेटिक्स संघ पहली बार देश में अस्मिता एथलेटिक्स लीग का आयोजन कर रहा है। इसके तहत अलग-अलग तिथियों में देश के 28 जिलों में प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। इसमें उन्नाव जिले को भी शामिल किया गया है। अड़र-14 आयु वर्ग में 60 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद आदि प्रतियोगिताएं होंगी। अंडर-16 आयु वर्ग में 60 मीटर और 600 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, चक्का फेंक आदि प्रतियोगिताएं होंगी।
जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सिद्धार्थ कृष्णा ने बताया कि अस्मिता लीग के माध्यम से बेटियों को राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर के मंच तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया कि अंडर- 14 में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों की जन्म तिथि 21 दिसंबर 2011 से 20 दिसंबर 2013 के बीच होनी चाहिए। वहीं अंडर- 16 में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों की जन्म तिथि 21 दिसंबर 2009 से 20 दिसंबर 2011 के बीच होनी चाहिए। पंजीकरण के लिए खिलाड़ी सिद्धार्थ कृष्णा 7376922226, सोनू सिंह 6306987451 और गौरव यादव के मोबाइल नंबर 9935693328 पर संपर्क कर सकते हैं।
येे दस्तावेज जरूरी
एएफआईआई कार्ड
आधारकार्ड की फोटो कॉपी
जन्म प्रमाणपत्र की फोटो काॅपी
हाईस्कूल प्रमाणपत्र की फोटो कॉपी