
फोटो-8-वाहनों का चालान करते थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार। संवाद
बेहटामुजावर। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर अवैध तरीके से सड़क घेरकर खड़े 15 वाहनों का शनिवार को पुलिस ने चालान किया। हादसों के खतरे को देखते हुए वाहन चालकों को दोबारा यहां वाहन न खड़े करने की चेतावनी भी दी।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी के पास जलपान की दुकानें संचालित हैं। दुकानदारों ने ग्राहकों के आने के लिए सुरक्षा जाली काट रखी है। इससे चालक डंपर और ट्रेलर खड़े कर दुकानों पर नाश्ता-पानी करने चले जाते है। अवैध तरीके से खड़े होने वाले इन वाहनों के चलते अक्सर हादसे होते हैं।
शनिवार को थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि 15 वाहनों का चालान कर 13,500 रुपये जुर्माना लगाया गया है। साथ ही दोबारा यहां पर वाहन न खड़े करने की चेतावनी भी दी गई है। बताया कि पूर्व में यहां पर जाली काटने वाले दुकानदारों पर यूपीडा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।