
फोटो-18- डंपर की टक्कर से क्षतिग्रस्त ऑटो और घटना स्थल पर लगी भीड़। संवाद
हसनगंज। अजगैन-मोहान मार्ग पर हुए हादसे में दोनों वाहन चालकों की लापरवाही तीन लोगों की मौत की वजह बन गई। एक तरफ कोहरा होने के बाद भी चालक 80 की रफ्तार से डंपर दौड़ा रहा था। वहीं चालक सहित चार सीट वाले ऑटो में आठ लोग सवार थे।
अजगैन से मोहान जाने वाले जिस मार्ग पर शनिवार सुबह हादसा हुआ वह लखनऊ-कानपुर हाईवे को लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग से जोड़ता है। इन दिनों भारी वाहनों के हाईवे से लखनऊ जाने पर रोक होने से सैकड़ों ट्रक और डंपर इसी मार्ग से लखनऊ जाते हैं। इससे यह मार्ग दिन-रात व्यस्त रहता है। डंपर और ट्रक चालकों की मनमानी से कई हादसे हो चुके हैं। इन्हीं हादसों को देखते हुए नवई गांव के पास पीआरवी को भी तैनात किया गया है।
शनिवार सुबह घना कोहरा होने के बाद भी डंपर चालक तेज रफ्तार में था और बाइक सवार को ओवरटेक करने की कोशिश में डंपर को दाहिनी ओर ले गया। यात्रियों के अनुसार ऑटो चालक ने बचने की खूब कोशिश की और एक तरफ का पहिया कच्ची पटरी (फुटपाथ) पर भी उतार दिया फिर भी डंपर की चपेट में आने से बच नहीं पाया।
पांच मिनट में पीआरवी, आधे घंटे में पहुंची एंबुलेंस
हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर नवई में खड़ी पीआरवी पांच मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गई। 108 नंबर पर हादसे की सूचना देकर एंबुलेंस को बुलाया गया लेकिन घटनास्थल से सात किलोमीटर दूर नवाबगंज सीएचसी से एंबुलेंस को पहुंचने में करीब आधा घंटा लग गया। एंबुलेंस के पहुंचते ही पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी भेजा और इसके बाद दूसरे वाहनों से तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
हंगामे के हालत बनते देख पहुंची तीन थानों की फोर्स
हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ लग गई। भीड़ के हंगामे की आशंका से एएसपी, सीओ, तहसीलदार के अलावा अजगैन, हसनगंज, सोहरामऊ थाना पुलिस भी पहुंच गई। शुरुआत में लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया और लोडर चालक को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करते हुए शोरशराबा शुरू किया। सीओ अरविंद चौरसिया ने लोगों को बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। उसके चालक और मालिक का पता लगाया जा रह है। सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। इस दौरान करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।
बाइक लेने मैकेनिक के यहां जा रहा था प्रियांशु
आंख का इलाज कराने जा रहे थे पुत्तीलाल
संवाद न्यूज एजेंसी
हसनगंज। अजगैन कोतवाली के मुड़ेरा (डहरौली ) गांव निवासी प्रियांशु नवई चौराहे पर मैकेनिक की दुकान में खड़ी बाइक लेने जा रहा था, तभी हुए हादसे में उसकी मौत हो गई। पुत्तीलाल अपने पड़ोसी लाला के साथ आंख का इलाज कराने लखनऊ जा रहे थे।
प्रियांशु के चाचा आदेश ने बताया कि वह दो भाइयों में सबसे बड़ा था और बीएससी का छात्र था। छोटा भाई हर्ष, मां सरोज सहित परिवार बेहाल है। इसी हादसे में मृत पुत्तीलाल क्षेत्र पंचायत सदस्य थे और गांव के साथी लाला के साथ आखं का इलाज कराने के लिए महाराजगंज जा रहे थे। पुत्तीलाल की मौत से पत्नी सुरजाकली, बेटे राहुल और दीपू भी बेहाल हैं।
डेढ़ साल पहले रामाशंकर के भाई की हुई थी सड़क हादसे में मौत
मृतक रमाशंकर के बड़े भाई उमा शंकर ने बताया कि बड़े भाई नवई में स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय में अध्यापक थे। डेढ़ साल पहले विद्यालय आते समय दही थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में भाई की मौत हो गई। उस दौरान रमाशंकर घायल हो गए थे। बताया कि वह भी रामसिंह लालता सिंह इंटर काॅलेज में अध्यापक हैं। हादसे की सूचना पर विद्यालय में छुट्टी कर दी गई।

फोटो-18- डंपर की टक्कर से क्षतिग्रस्त ऑटो और घटना स्थल पर लगी भीड़। संवाद

फोटो-18- डंपर की टक्कर से क्षतिग्रस्त ऑटो और घटना स्थल पर लगी भीड़। संवाद

फोटो-18- डंपर की टक्कर से क्षतिग्रस्त ऑटो और घटना स्थल पर लगी भीड़। संवाद