बरेली के पुराने बस अड्डे पर ई-बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन का काम अगले माह शुरू हो जाएगा। बदायूं में काम शुरू हो चुका है। इसके अलावा पुराने बस अड्डे पर ई-बस डिपो भी बनेगा।
बरेली में पुराने बस अड्डे को ई-बस डिपो बनाया जाएगा। यहां पर ई-बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन का निर्माण जुलाई के अंत तक शुरू करा दिया जाएगा। इसके लिए भूमि चिह्नित कर ली गई है। इसके लिए कुछ प्रशासनिक कार्यालय भी शिफ्ट किए जाएंगे। इस चार्जिंग स्टेशन पर एक साथ 50 ई-बसों को चार्ज किया जा सकेगा।अगले कुछ महीनों में रोडवेज को 50 ई-बस की पहली खेप मिलनी है। इसके अलावा रोडवेज अपने बेड़े में अनुबंध पर भी ई-बसों को शामिल करेगा। बरेली-दिल्ली के बीच आने वाले दिनों में ई-बसों के संचालन की योजना है।
इसके लिए साहिबाबाद डिपो में 150 ई-बसों का चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। बदायूं में दातागंज रोड स्थित रोडवेज के वर्कशॉप में 50 ई-बसों के चार्जिंग स्टेशन का निर्माण शुरू हो चुका है। इसका जिम्मा निजी फर्म को दिया गया है।
पुराने बस अड्डे से सिर्फ ई-बसों का संचालन किया जाएगा। अन्य बसों का संचालन इज्जतनगर (निर्माणाधीन) और सेटेलाइट बस अड्डे से किया जाएगा। पुराने बस अड्डे से संचालित होने वाली बसों को अगले माह सेटेलाइट और इज्जतनगर शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
बदायूं रोड पर भी बस अड्डा के प्रस्ताव पर हो रहा काम
बदायूं, मथुरा, कासगंज, आगरा डिपो के अलावा राजस्थान परिवहन निगम की बसें भी बरेली आती हैं। पुराना बस अड्डा घनी आबादी में होने के कारण वहां जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में बदायूं रोड पर बस अड्डे के प्रस्ताव पर काम चल रहा है। झुमका चौराहा के पास छह एकड़ भूमि पर प्रस्तावित बस अड्डे से पहले बदायूं रोड पर ही भूमि देखी गई थी, लेकिन बाद में यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया था। अब नए सिरे से कवायद की जा रही है।
सेवा प्रबंधक धनजी राम ने बताया कि पुराने बस अड्डे पर ई-बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन का काम अगले माह शुरू करा दिया जाएगा। बदायूं में काम शुरू हो चुका है। इज्जतनगर बस अड्डे का का काम जल्द पूरा कराने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि बसों को वहां शिफ्ट किया जा सके। बदायूं रोड पर भी बस अड्डे के प्रस्ताव पर काम किया जा रहा है। बरेली को पहली खेप में 50 ई-बसें मिलनी है