उन्नाव। गुरुवार रात हुई एक घंटे की बारिश ने अफसरों के दावों की पोल खोल दी। मुख्य मार्गों पर पानी भर गया। डीएम आवास के सामने घुटनों तक पानी भरा तो नगर पालिका अध्यक्ष के घर को जाने वाली सड़क भी पानी में डूब गई।नाला सफाई में पिछड़ने के बाद पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों ने 23 जून को दावा किया था कि जो नाले बचे हैं उन्हें 15 दिन में साफ करा लिया जाएगा। अफसरों का ये दावा जुबानी साबित हुआ। शहर में गुरुवार रात नौ बजे से करीब एक घंटे तक तेज बारिश हुई। कुछ ही देर में शहर के मुख्य मार्ग लबालब हो गए। मोती नगर, बड़ा चौराहा, आईबीपी चौराहा, आंबेडकर पार्क तिराहा के आसपास घुटनों तक पानी भर गया।
आईबीपी चौराहा से सदर पुलिस चौकी और हरदोई पुल तक कई फिट पानी भरने से वाहन बंद हो गए। इससे रात 12 बजे तक यातायात रेंगता रहा। बड़ा चौराहा, सदर बाजार, कचौड़ी वाली गली, धवन रोड बाजार भी जलमग्न हो गए और दुकानों में पानी भर गया। डीएम आवास के सामने भी घुटनों तक पानी भरा रहा। हालत यह रही कि बारिश के 12 घंटे बाद भी नुरुद्दीन नगर, एबी नगर, पूरन नगर, रामपूरी, पीतांबर नगर, राजेपुर, शिव नगर, कल्याणी क्षेत्र की बस्तियां जलमग्न रहीं।
तय समय में हो जाती सफाई तो न होती दिक्कत
शहर के सभी नालों की सफाई के लिए समय सीमा 20 जून तय की गई थी। नगर पालिका ने भी दावा किया था तय समय में शहर के 52 किलोमीटर लंबे छोटे-बड़े सभी 119 नालों की सफाई पूरी कर ली जाएगी। अप्रैल में शुरू हुई नालों की अभी भी आधी-अधूरी ही सिल्ट साफ हुई है। नगर पालिका का दावा है कि 35 किलोमीटर लंबे प्रमुख 90 नाले साफ किए जा चुके हैं और 29 की सफाई बाकी है। जिसका काम चल रहा है।
नहीं बन पाए दो नाले, समस्या हुई विकराल
शहर में जलभराव की समस्या को हल करने के लिए जिला प्रशासन ने दोनों मुख्य मार्गों पर 2.60 करोड़ की लागत से एक-एक किलोमीटर लंबे नाले बनाने को मंजूरी दी थी। इसमें रोडवेज बस स्टेशन से गांधीनगर तिराहा तक एक किमी नाला का निर्माण दिसंबर 2023 को शुरू हुआ था। और सिविल लाइंस से कब्बा सिटी ड्रेन तक एक किमी नाला का निर्माण अप्रैल 2024 को शुरू हुआ था। दोनों का काम अभी तक पूरा नही हो सका है।
नालों की सफाई का काम करीब 80 फीसदी पूरा हो गया है, जो बचा है वह 10 दिन में साफ हो जाएंगे। जिन नालों पर अतिक्रमण हो गया है वहां ज्यादा दिक्कत हुई है।
– विवेक वर्मा, जलकल अभियंता, नगर पालिका उन्नाव
–
प्रमुख बड़े नालों की 22 किलोमीटर सफाई पूरी हो चुकी है। जो छोटे व कम क्षेत्र के लिए बने नाले बचे हैं उनका का भी काम तेजी से कराया जा रहा है। वह खुद मौके पर जाकर निरीक्षण करके सुधार करा रही हैं।
श्वेता मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष