गंजमुरादाबाद। मवेशी को बचाने में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। घटना में दंपती और दो बच्चे घायल हो गए।
नगर के मोहल्ला धोबियाना निवासी वेदरत्न (30) पुत्र श्यामसुंदर गुप्ता, पत्नी पूजा (28), बेटा विजयराज (7) और बेटी सिद्धी (5) के साथ मंगलवार कार से लखनऊ काम से गए थे। बुधवार सुबह घर लौट रहे थे। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटामुजावर थानाक्षेत्र के गौरियाकला गांव के पास मवेशी आने से उसे बचाने में कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन पर जाकर पलट गई।
गनीमत रही कि दूसरी लेन पर कोई वाहन नहीं आ रहा था नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। घटना में दंपती और दोनों बच्चे घायल हो गए। यूपीडा और पीआरवी ने एंबुलेंस से परिवार को सीएचसी में भर्ती कराया। यूपीडा ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त कार को एक्सप्रेसवे से बाहर हटवाया। इस दौरान आधे घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा।
थानाध्यक्ष फूल सिंह ने बताया कि मवेशी को बचाने में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई थी। दंपती और दो बच्चे घायल हुए हैं। सीएचसी में इलाज चल रहा है।
——————
मकान पर कब्जा करने पर महिला को पीटा, रिपोर्ट
बेहटा मुजावर। थानाक्षेत्र के गांव हयातनगर भौरा निवासी रुकसाना ने पुलिस को तहरीर दी है कि वह अपने मकान में 30 साल से रह रही हैं। मंगलवार शाम चार बजे गांव के एक युवक ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर पक्की दीवार तोड़ दी। विरोध करने पर गाली गलौज की और जमकर पीटा। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अनीश और उसके बेटे मुनीश और तशीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। (संवाद)