मौरावां (उन्नाव)। मौरावां-गुरुबक्सगंज मार्ग पर उदयनगर कालोनी के पास बाइक में टक्कर मारने के बाद कार पेड़ से टकरा गई। घटना में ममेरे भाइयों की मौत हो गई। कार चालक का दाहिना पैर टूट गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे।
मौरावां थानाक्षेत्र के बछौरा गांव निवासी शुभम (19) पुत्र शिवमोहन अपने ममेरे भाई पुरवा कोतवाली के बैगांव निवासी धीरज (22) पुत्र सत्यनारायण के साथ रविवार को धमानी खेड़ा गांव निवासी मौसी रामपती के घर गए थे। शाम करीब छह बजे घर लौटते समय मौरावां-गुरूबक्सगंज मार्ग पर उदयनगर कालोनी के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार बाइक में टक्कर मारते हुए पेड़ में टकरा गई।
हादसे में पुरवा के बाजीखेड़ा निवासी कार चालक राजू (35) भी घायल हो गया। उसके दाहिने पैर में भी फ्रैक्चर हुआ है। बाइक चला रहे धीरज और पीछे बैठे शुभम को पुलिस ने गंभीर हालत में मौरावां स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, डॉक्टर ने दोनों मृत घोषित कर दिया। कार चालक को परिजनों ने रायबरेली जिले की खीरो सीएचसी में भर्ती कराया है।
थानाध्यक्ष चंद्रकांत सिंह ने बताया कि घायल चालक का इलाज चल रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी।
घर का इकलौता बेटा था धीरज, शुभम थे दो भाई
मौरावां। हादसे में मृत धीरज घर का इकलौता बेटा था। बचपन में ही मां की मौत बाद दादी जगराना ने उसका पालन पोषण किया। पिता सत्यनारायण मजदूरी करते हैं। दादी और पिता के बुढ़ापे का वही एक सहारा था। घर से जाते समय दादी ने बाइक धीरे चलाने को कहा था। वह पौत्र के आने का इंतजार कर रही थी। लेकिन मौत की खबर घर पहुंची तो बेहाल हो गईं। बिलखते हुए बोलीं कहा था धीरे चलना, आज न जाने देती तो शायद उसकी जान बच जाती। पहले पत्नी और अब बेटे की मौत ने सत्यनारायण को झकझोर दिया।
पड़ोसी ज्ञानी के मुताबिक मृतक शुभम दो भाईयों में बड़ा था। घर के कामों में हाथ बंटाता था। पिता शिवमोहन अमृतसर में प्राइवेट नौकरी करते हैं। बेटे की मौत से मां रामलली बेहाल हैं।