Bahraich Violence: महराजगंज में कर्फ्यू जैसे हालात…गलियों में सिर्फ दिख रहे वर्दीधारी; दुकान और बैंक रहे बंद

बहराइच के हरदी थाना के महराजगंज में रविवार की शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद फैली हिंसा के चौथे दिन बुधवार को भी घटनास्थल और प्रभावित स्थान गांव में अधिकारियों सहित गलियों में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। दुकानें और बैंक बंद रहे। मुख्य मार्गों से लेकर सड़कों पर उच्चाधिकारियों की धमाचौकड़ी ही सन्नाटे को चीर रही थीं। इससे क्षेत्र में कर्फ्यू जैसे हालात नजर आए। 

महराजगंज में रविवार की शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल में रेहुवा मंसूर के रहने वाले रामगोपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद जनपद में माहौल खराब हो गया था। आक्रोशित लोगों ने कई जगह दुकानों, शोरूमों, वाहनों और घरों में आग लगा दी थी। घटना के चौथे दिन बुधवार को भी घटनास्थल प्रभावित गांव में अधिकारियों सहित फोर्स की तैनाती रही।

Bahraich Violence Curfew like situation in Maharajganj only uniformed personnel seen in streets

बुधवार को महराजगंज गांव में घटनास्थल पर एक एएसपी और एक पीसीएस अधिकारी तैनात नजर आए। वहीं भारी संख्या में पुलिसफोर्स भी ड्यूटी पर मुस्तैद दिखी। हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखने के साथ ही पूछताछ की जा रही थी। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था, स्थानीय लोग घरों की खिड़की और दरवाजों पर भी खड़े नजर नहीं आए। 

वहीं दिनभर सन्नाटे को चीरते हुए एडीजी, डीआईजी, डीएम, एसपी की गाड़ियां जगह-जगह गश्त करती रहीं और अधिकारी ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों से हालात की जानकारी लेते रहे। इससे हालात सामान्य होने में अभी कुछ और दिन लगने की संभावना जताई जा रही है।

Bahraich Violence Curfew like situation in Maharajganj only uniformed personnel seen in streets

सात किलोमीटर के दायरे में आठ जगह तैनात दिखी पुलिस
रमपुरवा चौकी चौराहा से महराजगंज गांव तक कुल सात किलोमीटर के दायरे में आठ जगह पुलिस की तैनाती नजर आई। वहीं पूरे मार्ग पर पड़ने वाले गांवों में ग्रामीणों की चहलकदमी भी नजर नहीं आई। लोग अभी भी उस दिन हुए बवाल की वजह से खासे परेशान रहे और आवश्यक काम पड़ने पर ही घर से बाहर निकले। मार्ग में पड़ने वाली ज्यादातर दुकानें बंद रहीं।

Bahraich Violence Curfew like situation in Maharajganj only uniformed personnel seen in streets

प्रभावित गांवों में भी अतिरिक्त फोर्स तैनात
सदुआपुर, रमपुरवा, बेहड़ा आदि बवाल प्रभावित गांवों में अतिरिक्त फोर्स तैनात रही। ताकि कोई भी अराजकतत्व दोबारा क्षेत्र का माहौल न बिगाड़ सके। कई गांवों में फोर्स की मौजूदगी में दुकानें खुली नजर आईं, जहां सामान्य दिनों की अपेक्षा कम संख्या में ही ग्रामीण खरीदारी करते दिखे।

Bahraich Violence Curfew like situation in Maharajganj only uniformed personnel seen in streets

क्या है पूरा मामला
बहराइच की महसी तहसील के महराजगंज कस्बे में रविवार शाम को गाने को लेकर हुए विवाद के बाद दूसरे समुदाय के युवकों ने पथराव शुरू कर दिया। इससे दुर्गा प्रतिमा खंडित होने पर पूजा समिति के सदस्यों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया तो दूसरे समुदाय के लोग रामगोपाल मिश्रा (24) को घर के अंदर घसीट ले गए और गोली मार दी। 

घटना का पूरे जिले में विरोध शुरू हो गया था। विसर्जन कमेटी के लोगों ने बहराइच-सीतापुर हाईवे पर चहलारी घाट पुल के पास जाम लगा प्रदर्शन शुरू कर दिया। बहराइच-लखनऊ हाईवे भी जाम कर दिया गया। 

Bahraich Violence Curfew like situation in Maharajganj only uniformed personnel seen in streets

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार शाम महसी तहसील की प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा था। महराजगंज कस्बे में पहुंचने पर कस्बा निवासी दूसरे सामुदाय के कुछ लोग मौके पर पहुंचे और गाली गलौज शुरू कर दी। प्रतिमा के साथ चल रहे लोगों ने इसका विरोध किया तो छतों से पथराव शुरू कर दिया गया। इस पर समिति के सदस्य प्रदर्शन करने लगे तो दूसरे सामुदाय के हजारों लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची और उपद्रव शुरू कर दिया। सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।

पूजा समिति सदस्यों का आरोप है कि एसओ मौके पर मौजूद नहीं थे। प्रदर्शन शुरू हुआ तो पुलिस ने विसर्जन में शामिल लोगों पर ही लाठीचार्ज कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई और दूसरे समुदाय के लोग रामगोपाल को उठा ले गए और उसकी हत्या कर दी।

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit eiusmod tempor ncididunt ut labore et dolore magna
Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!