पुरवा। पाटन-पुरवा मार्ग पर चंदीगढ़ी स्थित शारदा नहर पुल पर सामने से आ रहे लोडर की टक्कर से कार अनियंत्रित होकर नहर के पास पांच फीट गहरी खंती में जाकर पलट गई। हादसे में कार सवार मां की मौत हो गई। कार सवार बेटा समेत चार अन्य लोग भी घायल हुए। बेटे की हालत गंभीर बनी है।
मौरावां क्षेत्र के गांव मिर्जाखेड़ा निवासी जितेंद्र कुमार (33), मां कुसुमा (55) के साथ 15 सालों से लखनऊ के इंद्रपुरी काॅलोनी थाना पीजीआई में रह रहे थे। शनिवार को बिहार क्षेत्र के गांव बसंतखेड़ा में रहने वाले मामा रामचंद्र के बेटे का तिलक था। उसी में शामिल होने जितेंद्र, मां कुसुमा, चचेरी बहन दयावती (35), भांजे वंश और हिमांशु के साथ गए थे। रात 11 बजे लौटते समय पाटन-पुरवा मार्ग पर सामने से लोडर चालक के टक्कर मारने से हादसा हो गया।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। बेटे जितेंद्र और मां कुसुमा की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल और फिर वहां से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। कुसुमा की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने कुसुमा के शव का बक्सर घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। मां की मौत और भाई के गंभीर होने से छोटा भाई सत्येंद्र और अन्य परिजन बेहाल हैं। सभी लोग एक रिश्तेदारी से लौट रहे थे। कोतवाल अमरनाथ यादव ने बताया कि परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है। लोडर का पता लगाया जा रहा है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।