
उन्नाव। बार एसोसिएशन चुनाव के लिए सोमवार को मतदान होगा। विभिन्न पदों के लिए 59 उम्मीदवार मैदान में हैं। पांच सदस्यीय एल्डर कमेटी ने रविवार को मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। तीन पोलिंग बूथों पर कुल 1621 मतदाता वोट देंगे। मतदान कक्ष में सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं। यहां मोबाइल फोन प्रतिबंधित किया गया है
उन्नाव बार एसोसिएशन चुनाव मतदान सोमवार सुबह नौ बजे शुरू होगा। एल्डर कमेटी के चेयरमैन बाल कृष्ण बाजपेई, चुनाव अधिकारी प्रकाश कुमार निगम, हरिशंकर सिंह, विजय कुमार शुक्ला और रश्मि मोहन अग्निहोत्री की देखरेख में रविवार को मतदान की तैयारियां पूरी की गई। मतदान के लिए तीन बूथ बनाए गए हैं। जिसमें सीओपी नंबर एक से 700 तक के मतदाता बूथ संख्या एक पर, 701 से 1392 नंबर तक वाले मतदाता बूथ संख्या दो पर मतदान करेंगे। वहीं बिना सीओपी नंबर वाले 229 अधिवक्ता बूथ संख्या तीन पर मतदान करेंगे। एक समय पर चार मतदाता ही मतदान कक्ष में रहेगे। मतदान कक्ष को सीसी कैमरे भी लगाए गए हैं। मतदान के दौरान पुलिस बल तैनात रहेगा
-नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
एल्डर कमेटी ने सभी प्रत्याशियों को नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। मतदान के दौरान कोई भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार नहीं करेगा। गेट से लेकर मतदान स्थल तक कोई भी प्रत्याशी, पोस्टर, बैनर, झंडी आदि किसी तरह की प्रचार सामग्री का प्रयोग नहीं कर सकेगा। बार एसोसिएशन चुनाव संहिता का उल्लंघन करने वाले पर सख्त कार्रवाई भी हो सकती है।